- Home
- Sports
- Cricket
- दुबई में दर्दनाक थेरेपी लेते दिखे मोहम्मद शमी, खून से भरे थक्कों की फोटोज खुद की शेयर
दुबई में दर्दनाक थेरेपी लेते दिखे मोहम्मद शमी, खून से भरे थक्कों की फोटोज खुद की शेयर
- FB
- TW
- Linkdin
मोहम्मद शमी ने कपिंग थेरेपी करवाते हुए अपनी कुछ फोटोज इंस्टा स्टोरी और एक तस्वीर को पोस्ट किया है। साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा कि थेरेपी से उन्हें आराम आया है।
कपिंग थेरेपी की इस तस्वीर पर इरफ़ान पठान ने मजे ले लिए। उन्होंने कमेंट किया कि जब बॉल सीधे शरीर से टकराती है, तब ऐसा ही निशान पड़ जाता है।
शमी के कई फैंस ने भी इसपर कमेंट किया। एक शख्स ने इसे डरावना लिखा। वहीं कई लोगों ने इसे खेल में मदद मिलने और उनके बेहतरीन प्रदर्शन की बात लिखी।
बता दें कि कपिंग थेरेपी में शीशे के कप के जरिये वैक्यूम पैदा किया होता है। इससे कप बॉडी से चिपक जाती है। फिर तीन से पांच मिनट के बाद इसमें गंदा खून जमा हो जाता है
जमे हुए गंदे खून को फिर निकाला जाता है जिससे स्किन ग्लो करती है। कई बार हेल्थ इशूज होने पर कपिंग की जाती है।
अभी तक कई सेलब्स ने भी कपिंग थेरेपी ली है। इसमें टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी भी शामिल है। उनकी थेरेपी की फोटोज भी खूब वायरल हुई थी।
मोहम्मद शमी के मुताबिक, दुबई में क्वारेंटाइन रहते हुए वो काफी डिप्रेस हो गए थे। इस थेरेपी से उन्हें काफी आराम मिला है।