- Home
- Sports
- Cricket
- पत्नी के पेट को यूं चूमते नजर आए हार्दिक पंड्या, बीवी ने बर्थडे पर शेयर कर दी बेहद पर्सनल अनदेखी फोटोज
पत्नी के पेट को यूं चूमते नजर आए हार्दिक पंड्या, बीवी ने बर्थडे पर शेयर कर दी बेहद पर्सनल अनदेखी फोटोज
- FB
- TW
- Linkdin
अपने पति हार्दिक पंड्या के जन्मदिन पर नताशा ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद लंबा पोस्ट किया। इसमें उन्होंने हार्दिक के लिए अपने प्यार का इजहार किया। साथ ही लिखा कि वो उन्हें बेहद मिस कर रही हैं। जल्द वापस आकर वो उनके साथ समय बिताएं।
इस पोस्ट में नताशा ने पहली तस्वीर तब की शेयर की है जब हार्दिक ने उन्हें क्रूज पर प्रपोज किया था। हाथों में डायमंड रिंग पहने नताशा हँसते हुए हार्दिक की तरफ देखती नजर आई। ये तस्वीर इससे पहले सामने नहीं आई थी।
नताशा ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान की एक फोटो भी शेयर की। इस क्यूट सी तस्वीर में हार्दिक नताशा के बेबी बंप को चूमते नजर आए। इस फोटो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
पति हार्दिक को जन्मदिन पर नताशा ने कई अनसीन तस्वीरों के जरिये विश किया। एक तस्वीर में प्रेग्नेंट नताशा आइसक्रीम खाती नजर आ रही हैं। जबकि हार्दिक ने उनका बेबी बंप पकड़ा है।
इस पोस्ट में नताशा ने अगस्त्य और हार्दिक की भी तस्वीरें शेयर की है। पिता की गोद में सोते अगस्त्य की क्यूट तस्वीर लोगों का दिल जीत रही है।
वहीँ एक फोटो में अगस्त्य पिता के साथ कैमरे में पोज देते नजर आया। नताशा ने अपने पोस्ट में लिखा कि अगस्त्य अपने पापा को काफी मिस कर रहा है। वो जल्दी उनके साथ खेलना चाहता है।
आखिर में नताशा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हार्दिक अगस्त्य के साथ हाई फाइव करते दिख रहे हैं। इसमें अगस्त्य छींक देता है। लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस से खेल रहे हार्दिक को कई साथ खिलाड़ियों ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। युजवेंद्र चहल ने उनके निक नेम चिंटू के साथ विश किया।
विराट कोहली ने भी एक प्यारी सी तस्वीर के साथ हार्दिक को बर्थडे विश किया।