- Home
- Sports
- Cricket
- लकी साबित हुई चहल की मंगेतर धनाश्री, 1 मैच में लिए 3 विकेट, जानें कैसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी
लकी साबित हुई चहल की मंगेतर धनाश्री, 1 मैच में लिए 3 विकेट, जानें कैसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी
- FB
- TW
- Linkdin
युजवेंद्र सिंह चहल आइपीएल 2020 के पहले मैच में छा गए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु टीम के स्टार प्लेयर चहल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 3 विकेट झटके। कप्तान विराट कोहली भी उन पर पूरा भरोसा करते हैं। पिछले सीजन 2019 में वो अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और कुल 18 विकेट चटकाए थे।
भारतीय क्रिकेट टीम के यंग प्लेयर युजवेंद्र चहल जितना अपने खेल को लेकर फेमस है, उतना ही अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं।
चहल ने मशहूर डांसर और यूट्यूबर धनाश्री वर्मा (Dhanashree verma)के साथ 8 अगस्त को रोका किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैसे दोनों की मुलाकात हुई? और कैसे ये प्यार में बदल गई?
एक इंटरव्यू के दौरान चहल ने बताया था कि वो अपनी होने वाली वाइफ धनाश्री वर्मा से लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान एक डांस क्लास में मिले थे। चहल ने डांस सीखने के लिए वर्चुअल डांस क्लास को ज्वॉइन किया था।
लॉकडाउन के दौरान चहल ने धनाश्री से कई डांस क्लासेज ली और उनकी ऑनलाइन वर्कशॉप का हिस्सा भी बनें। इस दौरान चहल ने धनाश्री के लिये अपना एक डांस वीडियो भी अपलोड किया था जिसमें वो 'स्लो मोशन' गाने पर डांस करते हुए नजर आये।
सूत्रों की मानें तो चहल और धनाश्री के बीच प्यार की शुरुआत अप्रैल 2020 के आखिरी हफ्ते के दौरान हुई। जिसका इजहार चहल अक्सर धनाश्री के इंस्टाग्राम पोस्ट पर करते नजर आए।
सोशल मीडिया के जरिए ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा और जल्द ही दोनों से रोका करने का फैसला किया। 8 अगस्त को घर में ही सिंपल तरीके से दोनों ने रिंग एक्सजेंच की।
धनाश्री वर्मा 'दिमाग के साथ ही सुंदरता' की सही परिभाषा हैं। अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर धनाश्री ने खुद को डॉक्टर, कोरियोग्राफर, YouTuber और धनाश्री वर्मा कंपनी के संस्थापक के रूप में बताया हैं।
धनाश्री एक डांसर और कोरियोग्राफर के रूप में काफी पॉपुलर हैं। वह मुंबई में डांस एकेडमी चलाती हैं। वह देश की सबसे प्रसिद्ध यूट्यूबर डांसर में से एक हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पिछले कुछ समय से ही धनाश्री के साथ रिलेशनशिप में हैं, लेकिन दोनों ने बेहद चालाकी से इस रिश्ते को दुनिया से छिपाए रखा था।