- Home
- Sports
- Cricket
- आख़िरकार नजर आ गई IPL के मैदान से गायब ये खूबसूरत एंकर , तो इस कारण नहीं बन पाई सीरीज का हिस्सा
आख़िरकार नजर आ गई IPL के मैदान से गायब ये खूबसूरत एंकर , तो इस कारण नहीं बन पाई सीरीज का हिस्सा
- FB
- TW
- Linkdin
खेल के मैदान में मयंती लैंगर का नाम काफी मशहूर है। ग्राउंड पर उन्हें बेबाकी से एंकरिंग करते देखने की क्रिकेट प्रेमियों को आदत हो चुकी थी।
इस साल आईपीएल 2020 में मयंती इसका हिस्सा नहीं बन पाई। कारण थी उनकी प्रेग्नेंसी। बीते दिनों ही मयंती ने बेटे को जन्म दिया।
हाल ही में मयंती ने अपने बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर की। काले ड्रेस में दिख रही मयंती अपने बेटे के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं।
इस फोटो को हजारों फैंस ने लाइक किया। साथ ही श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा ने भी इसपर कमेंट किया। उन्होंने मयंती को मां बनने के लिए मुबारकबाद दी।
बता दें कि मयंती फिलहाल राजस्थान रॉयल्स से खेल रहे स्टुअर्ट बिन्नी की बीवी हैं। वो अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं।
कई बार सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने ट्रोलर्स को जबरदस्त जवाब दिया है। उनकी पर्सनल लाइफ कई बार चर्चा में आ जाती है।
ऐसे में मयंती डटकर सभी का जवाब देती है। उनकी हॉट तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाते रहती है। हालांकि कई लोग इनकी तस्वीरों पर अभद्र कमेंट करते रहते हैं।
हालांकि अभी मयंती पति से दूर मां बनने का सुख एन्जॉय कर रही हैं। उनका पूरा फोकस अभी अपने बच्चे पर है। साथ ही वो जल्द अपने पति के पास जाना चाहती है।