- Home
- Sports
- Cricket
- एक ओवर ने बदल दिया पूरा खेल, इस खिलाड़ी की बॉलिंग की दम पर हैदराबाद ने दिल्ली को दी मात
एक ओवर ने बदल दिया पूरा खेल, इस खिलाड़ी की बॉलिंग की दम पर हैदराबाद ने दिल्ली को दी मात
- FB
- TW
- Linkdin
दिल्ली को जीत के लिए 5 ओवर में 59 रन चाहिए थे। क्रीज पर पंत और हेटमायर मौजूद थे। दोनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे। लेकिन 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने हेटमायर को आउट कर दिया। हेटमायर 11 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए।
राशिद के ओवर ने हैदराबाद की झोली में डाला मैच
भुवनेश्वर के इस ओवर में दिल्ली ने 10 रन बनाकर 1 विकेट खोया। अब जीत के लिए 4 ओवर में 49 रन चाहिए थे। राशिद ने 17वें ओवर की चौथी गेंद पर पंत को आउट कर दिल्ली को बड़ा झटका दिया। पंत ने 28 रन बनाए। इसके अलावा राशिद ने इस ओवर में सिर्फ 5 रन दिए।
3 ओवर में 40 रन नहीं बना सकी दिल्ली
पंत और हेटमायर के बाद दिल्ली की टीम विकेट भी गंवाती रही और रन भी नहीं बना सकी। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस और अक्षर पटेल भी आउट हो गए। दिल्ली की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर सिर्फ 147 रन बना सकी।
राशिद खान को मिला मैन ऑफ द मैच
राशिद खान को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। राशिद ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके।
राशिद ने शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत का विकेट लिया।