- Home
- Sports
- Cricket
- SRH को 30 गेंदों पर चाहिए थे जीत के लिए बस 43 रन, इस खिलाड़ी ने सिर्फ 2 बॉल पर हैदराबाद से ऐसे छीनी जीत
SRH को 30 गेंदों पर चाहिए थे जीत के लिए बस 43 रन, इस खिलाड़ी ने सिर्फ 2 बॉल पर हैदराबाद से ऐसे छीनी जीत
- FB
- TW
- Linkdin
हैदराबाद जीत की तरफ बढ़ रही थी। टीम को जीत के लिए 5 ओवर में सिर्फ 43 रन चाहिए थे। स्ट्राइक पर जॉनी बेरिस्टो और प्रियम गर्ग मौजूद थे। टीम का स्कोर 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 121 रन था।
तभी कप्तान कोहली ने बॉल चहल को थमाई। यह चहल का आखिरी ओवर था। इससे पहले चहल ने 3 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट लिया था।
चहल ने 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर बेरिस्टो को चलता किया। बेरिस्टो 61 रन पर खेल रहे थे और टीम को आसानी से लक्ष्य के पास ले जा रहे थे।
बेरिस्टो के आउट होने के बाद क्रीज पर विजय शंकर आए। चहल ने अगली ही गेंद पर उन्हें भी आउट कर दिया। विजय शंकर खाता भी नहीं खोल पाए।
इस तरह से चहल ने 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर हैदराबाद को बड़ा झटका दिया। इसके बाद से पूरे मैच का रुख बदल गया और आरसीबी की टीम हावी हो गई। एक के बाद एक विकेट गिरता गया और हैदराबाद 19.4 पर ऑल आउट हो गई।