विराट कोहली की दो गलतियां आरसीबी पर पड़ीं भारी, लोगों ने अनुष्का को यूं किया ट्रोल
- FB
- TW
- Linkdin
कब छोड़ा कैच?
विराट कोहली ने केएल राहुल के 83 और 89 रन पर कैच छोड़े। इसके बाद राहुल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 69 गेंद पर 132 रन बनाए। राहुल ने अपनी पारी में 14 चौके और 7 छक्के लगाए।
विराट के कैच छोड़ने के बाद केएल राहुल ने 9 गेंद पर 42 रन ठोक डाले। केएल राहुल ने 19वें ओवर में डेल स्टेन के ओवर में 26 रन बनाए। वहीं, 20वें ओवर में शिवम दुबे की आखिरी तीन गेदों पर एक चौका और 2 छक्के लगाए।
बल्लेबाजी में भी कुछ खास नहीं कर पाए
इतना ही नहीं दो कैच छोड़ने के बाद कोहली बल्लेबाजी में भी कुछ नहीं कर पाए। उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाया। कोहली के इस प्रदर्शन के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
अभिषेक नाम के एक यूजर ने लिखा, मुझे नहीं लगता कि मैच देखने के बाद अब अनुष्का कोहली को अपना बच्चा पकड़ने देंगी।
वहीं, लकी नाम के एक यूजर ने कुछ इस तरह से विराट के मजे लिए।
एक अन्य यूजर ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि आरसीबी फैन्स ये कोहली चाहते थे, लेकिन उन्हें ये मिल गया।
यह पहला मौका नहीं है, जब विराट के प्रदर्शन को लेकर अनुष्का ट्रोल हुई हों। इससे पहले भी इंडिया की हार के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाता रहा है।
कुछ यूजर्स ने इस तरह के मीम्स भी शेयर किए।
एक यूजर ने लिखा कि कोहली के कैच छोड़ने पर आरसीबी साल 2020 को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
कुछ यूजर्स ने इस तरह के मीम्स भी शेयर किए।