- Home
- Sports
- Other Sports
- आज आमने-सामने होंगे फुटबॉल के 2 महान खिलाड़ी, चैम्पियंस लीग में होगा सुपरहिट मुकाबला
आज आमने-सामने होंगे फुटबॉल के 2 महान खिलाड़ी, चैम्पियंस लीग में होगा सुपरहिट मुकाबला
- FB
- TW
- Linkdin
इस दिसंबर फुटबॉल का क्रेज सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है। एक तरफ यूरोपियन UEFA चैम्पियंस लीग और दूसरी तरफ भारत में चल रही हीरो इंडियन सुपर लीग हर दिन दर्शकों का मनोरंजन कर रही है।
इस बीच 8 दिसंबर का दिन फुटबॉल प्रेमियों के लिए डबल धमाल लाने वाला है, क्योंकि मंगलवार को रात 1.30 बजे फुटबॉल के दो महान खिलाड़ी आमने-सामने होने वाले हैं।
जी हां, हम बात कर रहे हैं, लियोनेल मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की। इन दोनों खिलाड़ी की टीम बार्सिलोना (barcelona) और युवेंटस (juventus) आज यूरोपियन UEFA चैम्पियंस लीग खेलने वाली है।
चैम्पियंस लीग में यह दूसरा मौका है, जब मेसी की बार्सिलोना और रोनाल्डो की युवेंटस, चैम्पियंस लीग के ग्रुप-G में साथ मैच खेलेंगी।
29 अक्टूबर को खेले गए मैच में बार्सिलोना ने युवेंटस को 2-0 से शिकस्त दी थी। इस मैच में मेसी ने पेनाल्टी से एक गोल किया था। हालांकि, कोरोना पॉजिटिव होने के कारण रोनाल्डो यह मैच नहीं खेले पाए थे।
बता दें कि सुपर 16 के लिए पहले ही दोनों टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं। एक तरह बार्सिलोना की टीम 15 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर है, तो वहीं, युवेंटस की टीम 1 हार के साथ 12 प्वाइंट लेकर दूसरे नंबर पर है।
पिछले कुछ आंकडे देखें तो, मेसी की टीम हमेशा रोनाल्डो की टीम पर भारी पड़ी है। दोनों के बीच अब तक 10 मुकाबले हुए हैं। इसमें बार्सिलोना ने 4 बार जीत दर्ज की दी, जबकि 2 बार उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं, 4 मुकाबले ड्रॉ रहे।
बार्सिलोना की टीम ने 1992, 2006, 2009, 2011 और 2015 में चैम्पियंस लीग का खिताब जीता था। वहीं, युवेंटस अब तक दो बार 1985 और 1996 में खिताब अपने नाम कर चुकी है।
ये दोनों खिलाड़ी अपने खेल के साथ अपनी लाइफस्टाइल के लिए भी काफी फेमस हैं। इस साल फोर्ब्स की लिस्ट में लियोनेल मेसी 2020 में सबसे अधिक कमाने वाले फुटबॉलर हैं। उनकी कमाई 126 मिलियन डॉलर (927.5 करोड़) है। वहीं, क्रिस्टियानो रोनाल्डो 11.7 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर हैं।