- Home
- Sports
- Other Sports
- 18 साल की उम्र में कोच की बेटी पर ही आ गया था इस खिलाड़ी का दिल, बेहद खूबसूरत हैं इनकी पत्नी
18 साल की उम्र में कोच की बेटी पर ही आ गया था इस खिलाड़ी का दिल, बेहद खूबसूरत हैं इनकी पत्नी
- FB
- TW
- Linkdin
सुनील छेत्री इंडियन फुटबॉल टीम के कप्तान हैं। वह इंडियन सुपर लीग क्लब बेंगलुरु एफसी में भी कप्टैनशिप निभाते हैं। सुनील दुनिया भर के फुटबॉलरों में दूसरे सबसे बड़े गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।
35 साल के इस खिलाड़ी ने अपना करियर 2005 में शुरु किया था। पिछले 13 सालों में भारतीय फुटबॉल टीम को भले ही कोई खास पहचान न मिली हो, मगर सुनील ने अपने प्रदर्शन से मेसी और रोनाल्डो जैसे दिग्गजों की लिस्ट में खुद का नाम शामिल किया है।
फुटबॉल के साथ-साथ सुनील की लव लाइफ भी काफी दिलचस्प रही है। बहुत कम लोग ये जानते हैं कि सुनील को 18 साल की उम्र में ही अपनी कोच की बेटी से प्यार हो गया था।
दरअसल, सोनम भट्टाचार्य मशहूर इंडियन फुटबॉलर सुब्रत भट्टाचार्य की बेटी हैं। उनके पिता मोहन बागान के खिलाड़ी और कोच दोनों रहे हैं। वहीं सुनील भी मोहन बागान की तरफ से मैच खेलते थे। बस यहीं सुनील और सोनम की मुलाकात हुई।
एक इंटव्यू के दौरान सुनील ने बताया था कि सोनम ने अपने पापा के फोन से मेरा नंबर चुरा लिया और मुझे यह कहते हुए मैसेज किया, 'हाय! मैं सोनम हूं और मैं बहुत बड़ी फैन हूं, मैं आपसे मिलना चाहती हूं! '। मुझे बिल्कुल पता नहीं था कि वह कौन थी।
जब वह उससे मिलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वह उनके कोच की बेटी है और सिर्फ 15 साल की है। ऐसे में उन्होंने कहा कि 'तुम बच्ची हो, पढ़ाई करो'। छेत्री ऐसा कहकर वहां से चले गए लेकिन दोनों के बीच बातचीत जारी रही।
शुरुआत में हमने कहा था कि इनकी लाइफ किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं थी, ऐसा इसलिए क्योंकि सोनम को इंगेजमेंट में सुनील ने घुटने के बल बैठकर रिंग पहनाई थी, जिसकी काफी चर्चा हुई थी।
16 साल तक सुनील और सोनम ने एक-दूसरे से रिश्ता निभा कर रखा और 2017 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
अपने रिश्ते के बारे में बात करते सुनील हमेशा कहते हैं कि, 'जब मेरे पास कुछ नहीं था तब सोनम मेरे साथ थी। जब मैं पहली बार जीता तब वह मेरे साथ थी, मेरी पहली हार में वह मेरे साथ थी। मैं उनके बिना अपनी जिंदगी के बारे में नहीं सोच सकता। वहीं, सोनम कहती हैं कि मैं आज भी उनकी सबसे बड़ी फैन हूं।'