- Home
- States
- Jharkhand
- चंद सेकेंड में कार सवार 5 लोग जिंदा जले, मौत इतनी भयानक कि पलभर में सब खाक..एक गलती पड़ी इतनी भारी
चंद सेकेंड में कार सवार 5 लोग जिंदा जले, मौत इतनी भयानक कि पलभर में सब खाक..एक गलती पड़ी इतनी भारी
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह भीषण हादसा बुधवार सुबह धनबाद-रांची हाइवे के रजरप्पा थाना क्षेत्र के NH-23 पर हुआ। जहां गलत दिशा में तेज रफ्तार में आ रही कार सामने से बस में जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में आग लग गई और उसकी लपटें कार तक जा पहुंची।
घटना की जानकारी मिलते ही कि रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। किसी तरह से पांचों शव कार से बाहर निकाले गए। लाश की हालत इतनी बुरी थी कि चेहरा पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा था। वहीं कार भी पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।
हादसे के चश्मीद और राहगीरों ने बताया कि कार की स्पीड बहुत तेज थी, वह कभी लेफ्ट करता तो कभी राइट करता। अचानक डिवाइडर के पास आकर उसका बैलेंस बिगड़ गया। हालांकि बस चालक ने कार को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन फिर भी उसने अपनी गलत दिशा नहीं बदली। फिर चंद सेकेंड में कार बस में सामने से जा घुसी।
वहीं मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस महाराजा ट्रेवल्स की थी, जो धवबाद से रांची की तरफ आ रही थी। उसमें 30 से 35 सवारियां बैठी हुई थीं। वहीं कार रांची से धनबाद की तरफ जा रही थी। हादसा इतना भयानक था कि कार सवार लोगों को बाहर निकलने तक का मौक तक नहीं मिला। देखते ही देखते वह आग की तेज लपटों में आ गए। हालांकि बस से सभी सवारी सुरक्षित निकल गईं थीं।