- Home
- States
- Jharkhand
- कुदरत का कहर: शादी कर घर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन नदी में बहे, किसी को चीख तक नहीं दी सुनाई
कुदरत का कहर: शादी कर घर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन नदी में बहे, किसी को चीख तक नहीं दी सुनाई
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, दिल दहला देने वाली ये घटना शनिवार पलामू जिले में सतबरवा थाना क्षेत्र की मलय नदी में हुई। दूल्हा दिग्विजय सिंह शादी करके अपनी दुल्हन खुशबू को लेकर अपने परिजनों के साथ घर लौट रहा था, जिस वक्त यह हादसा हुआ।
ड्राइवर छोटी पुलिया समझ कार को पुलिया के ऊपर से डाल दी। अचानक पानी का तेज बहाव आया और गाड़ी असंतुलित होकर नदी में जा गिरी और बहते हुए करीब 300 मीटर गहरे पानी में चली गई। देखते ही देखते गहरे पानी में डूबने लगी।
जैसे ही ग्रामीणों ने कार नदी में बहता हुआ देखा तो वह फटाफट नदी में कूद गए और बहती कार को रोक लिया। फिर रस्सी के सहारे सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
चशमदीदों ने बताया कि कार में पूरी तरह से पानी भर चुका था, उसके अंदर बैठे लोग चिल्ला भी नहीं पा रहे थे।
ग्रामीणों ने नदी में से लोगों निकलते वक्त कार फिर से नदी में बहने लगी। इसके बाद रस्सी से खींचकर गाड़ी को भी बाहर निकाला।