- Home
- States
- Jharkhand
- 2 बेटियों को मारकर पिता बोला अब मैंने मुक्ति पा ली, भगवान से प्रार्थना है जल्द मुझे फांसी हो जाए
2 बेटियों को मारकर पिता बोला अब मैंने मुक्ति पा ली, भगवान से प्रार्थना है जल्द मुझे फांसी हो जाए
| Published : Feb 13 2020, 06:04 PM IST / Updated: Feb 13 2020, 06:14 PM IST
2 बेटियों को मारकर पिता बोला अब मैंने मुक्ति पा ली, भगवान से प्रार्थना है जल्द मुझे फांसी हो जाए
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
घटना की जानकारी देते हुए आरोपी के बेटे ने पुलिस को बताया कि पिता बाजार से नींद की गोली लेकर आए थे। जहां उन्होंने बहनें 15 साल की प्रिया कुमारी और 12 साल की किरण कुमारी सोने से पहले खिला दीं। इसके बाद देर रात को जब बहनों की चिल्लाने की आवाज सुनी तो हम बाहर पहुंचे तो देखा वह दोनों बहनों का एक करके गला दबा चुके थे।
25
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि अब मैंने मुक्ति पा ली है। अब बस भगवान से यही प्राथना है कि जल्दी ही मुझे फांसी मिले। वहीं मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
35
हिरासत में लेने के बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह रोज-रोज के कलह से परेशान हो चुका था। पत्नी बार-बार ताना देती थी कि तुम अपने चारों बच्चों को ले जाओ। हम बिदांस जिंदगी जिएंगे। सर में पिछले दो साल से होटल में खाना खा रहा था। अपनी जिंदगी से टूट चुका था इसलिए मजबूर होकर दोनों लड़कियों की हत्या की है। आप ही बताओ इसके अलावा में क्या कर करता।
45
बेटों ने जब पिता को देखा तो वह चिल्ला ने लगे। उनकी आवाज सुनकर आरोपी की पत्नी और पड़ोसी पहुंचे तो उन्होंने देखा कि झाड़ियों में दोनों बच्चियों की लाशें पड़ी हैं।
55
आरोपी फुसरो में कपड़े की दुकान चलाता था। रात में दुकान से घर लौटने के बाद घटना को अंजाम दिया था।