- Home
- States
- Jharkhand
- पिता को मिली बेटे की शहादत की खबर, छलकती आंखों से कहा-कश्मीर से आतंकवादियों का सफाया होना चाहिए
पिता को मिली बेटे की शहादत की खबर, छलकती आंखों से कहा-कश्मीर से आतंकवादियों का सफाया होना चाहिए
- FB
- TW
- Linkdin
CRPF के अधिकारियों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में तीन अन्य जवान भी घायल हुए हैं। घायलों को 92-बेस सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मुठभेड़ में कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्होंने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। CRPF को यहां तीन आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना मिली थी।
कुलदीप के पिता घनश्याम उरांव ने बताया कि उनकी बहू कोलकाता में कांस्टेबल है। कुलदीप के दो छोटे बच्च हैं। पिता ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है, जिसने देश की रक्षा के लिए अपनी जान दी।
कुलदीप के पिता और भाई साहेबगंज में रहते हैं। उनके भाई ने कहा कि अपना भाई खोने का दुख है, लेकिन गर्व है कि वो बहादुर था।
कुलदीप के पिता वार्ड-28 के पार्षद हैं। वे कहते हैं कि इन आतंकी घटनाओं से सरकार को सबक लेना चाहिए। कश्मीर से आतंकवाद के सफाए के लिए और सख्त मुहिम चलाई जानी चाहिए।
कुलदीप अपने पिता की तरह ही CRPF में जाना चाहते थे। जब उनका सिलेक्शन हुआ, तब वे बहुत खुश हुए थे।