- Home
- States
- Jharkhand
- फ्लाइट से चलता था करोड़पति चोर, शातिर इतना कि IAS-IPS से लेकर आईबी अफसर तक के घर में कर चुका है चोरी
फ्लाइट से चलता था करोड़पति चोर, शातिर इतना कि IAS-IPS से लेकर आईबी अफसर तक के घर में कर चुका है चोरी
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, रांची पुलिस को सोमवार के दिन सूचना मिली थी कि सिकंदर मुंबई से इंडिगो की सुबह 8:50 की फ्लाइट से आ रहा है। फ्लाइट के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंड करते ही उसके भाई मुन्न अली उर्फ प्रिंस अली के साथ गिरफ्तार कर लिया। सिंकदर 19 सितंबर के दिन 11 घरों में चोरियों को अंजाम देने के बाद चर्चा में आ गया था।
पुलिस के मुताबिक, सिंकदर इतना शातिर है कि उसने चोरी करने के लिए पुलिस अफसरों के घर तक को नहीं छोड़ा। वह अरगोड़ा में आईएएस, आईपीएस से लेकर आईबी अफसर तक के घर में चोरी कर चुका है। जहां वह नकदी, जेवरात के अलावा डेढ़ सौ कारतूस चुराकर ले गया था।
सिकंदर चोर इतना टिपटॉप रहता था कि कोई उसको चोर नहीं समझता था। वह एक पल्सर बाइक से चलता था और कपड़े-जूते भी महंगे पहना था। अपने साथ वह लोगों को डराने के लिए पॉकेट में चाकू लेकर चलता था। ताकि चोरी करने के बाद अगर पकड़ा जाए तो वह डरा-धमकाकर भाग जाए।
पुलिस ने बताया कि वह चीरी करने में उसकी नजर पहले गहनों पर होती थी। घर में रखे सामान को छूता तक नहीं था, अगर उसको जेवरात नहीं मितले तो फिर नकदी पर हाथ साफ करता था।