- Home
- States
- Jharkhand
- पुलिसवाले ने इज्जत की खातिर पूरे परिवार को कर दिया खत्म, पत्नी बेटी और बेटे को दी दर्दनाक मौत
पुलिसवाले ने इज्जत की खातिर पूरे परिवार को कर दिया खत्म, पत्नी बेटी और बेटे को दी दर्दनाक मौत
| Published : Feb 01 2020, 11:57 AM IST / Updated: Feb 01 2020, 03:10 PM IST
पुलिसवाले ने इज्जत की खातिर पूरे परिवार को कर दिया खत्म, पत्नी बेटी और बेटे को दी दर्दनाक मौत
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
दरअसल, यह दर्दनाक वारदात शुक्रवार रात को रांची शहर में सामने आई है। जहां स्पेशल ब्रांच में ड्राइवर के पद पर कार्यरत पुलिसकर्मी ब्रजेश तिवारी ने पत्नी रिंकी देवी, बेटी-खुशबू और बेटा बादल को तीनों को हथौड़े से पीट-पीटकर मार डाला। आरोपी मूल रुप से पलामू का रहने वाला है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल ग
25
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने जिस समय इस घटना को अंजाम दिया उस दौरान वह शराब के नशे में था। जैसे ही वो देर रात घर पहंचा तो पत्नी से विवाद करने लगा। देखते ही देखते उसने पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी दे मारी। जब मां को बचाने के लिए बेटा-बेटी आए तो उनपर भी कुल्हाड़ी से वार कर मौत की नींद सुला दिया।
35
आरोपी ने तीनों को मारने के बाद रांची में ही रहने वाली अपनी बहन को फोन कर कहा-मैंने तीनों की हत्य कर दी। आनन-फानन में ब्रजेश की बहन भागते हुए घटना स्थल पहुंची और अपने भाई के माकान मालिक का चिल्लाते हुए दरवाजा खुलवाया गया। जैसे वह कमरे में पहंची तो फर्श पर 3 शव पड़े हुए थे। जबकि आरोपी खुद भी बेसुध हालत में बिस्तर पर पड़ा था। वहीं पास में शराब की बोतल, चूहा मारने की दवा और अन्य दवाईयां पड़ी थी। चूहा मार दवाई को आरोपी ने आत्महत्या करने के लिए खाया था। (मृतका, पत्नी रिंकी देवी))
45
मकान मालिक बलदेव साहू ने वारदात की सूचना पुलिस को देकर मौके पर बुलाया। इसके बाद आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया। घर मालिक ने बताया कि ब्रजेश यहां करीब दो साल से रह रहा था। कभी हमने पति-पत्नी और परिवार में कोई विवाद नहीं सुना और देखा।
55
घटना की सूचना के बाद मौके पर सीनियर एसपी अनीश गुप्ता सहित तमाम बड़े अधिकारी पहुंचे हैं और मामले की जांच पड़ताल जारी है। फिलहाल आरोपी का इलाज चल रहा है। ठीक होने के बाद उसके बयान लेने के बाद उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।