- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- 230 किलो के अदनान सामी का हुआ जबरदस्त ट्रॉसफॉर्मेंशन, जानें 50 साल का सिंगर फिर कैसे हुआ 'जवान'
230 किलो के अदनान सामी का हुआ जबरदस्त ट्रॉसफॉर्मेंशन, जानें 50 साल का सिंगर फिर कैसे हुआ 'जवान'
लाइफस्टाइल डेस्क. फेमस सिंगर अदनान सामी (adnan sami) एक बार फिर से चर्चा में हैं। मालदीव्स में छुट्टी एन्जॉय करते सिंगर की तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। लोग उनके ट्रॉसफॉर्मेंशन को देखकर शॉक्ड हो रहे हैं। 50 साल के अदनान की तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि वो बुढ़ापे की तरफ नहीं बल्कि जवानी की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं। कभी अदनान सामी 230 किलो के हुआ करते थे। लेकिन उन्होंने 160 किलो वजन कम कर लिया। अदनान 70 किलो के हैं। लेकिन अब उनकी चर्चा वजन को लेकर नहीं बल्कि लुक को लेकर हो रही है। आइए जानते हैं अदनान सामी फैट टू फिट कैसे हुए। नीचे की स्लाइड्स में देखते हैं उनका शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन...
- FB
- TW
- Linkdin
)
बॉलीवुड के फेमस सिंगर अदनान सामी ने धीरे-धीरे अपना वजन कम किया। अब जो उनकी तस्वीर सामने आई है उसमें उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है। पहले की और अब की तस्वीर देखकर कोई कह ही नहीं सकता है कि दोनों में अदनान सामी ही हैं।
फैंस उनकी तस्वीर देखकर कमेंट कर रहे हैं कि लोग धीरे-धीरे बूढ़े हो रहे हैं और अदनान सामी यंग होते जा रहे हैं। लोगों को उनका लुक देख यकीन ही नहीं हो रहा है कि वो उनके चहेते सिंगर हैं।
खाने शौकीन अदनान सामी ने कैसे वजन कम किया। इसके पीछे एक कहानी है। दरअसल जब अदनान 230 किलो के थे तब डॉक्टर ने उन्हें चेतावनी दी कि अगर 6 महीने तक वजन लगातार बढ़ता है तो उनका लंबा जीना मुश्किल हो जाएगा। जिसके बाद अदनान ने वजन कम करने की दिशा में काम शुरू किया।
सबसे पहले अदनान टहना शुरू कर दिए। डॉक्टर की सलाह के मुताबिक वो हर रोज टहलते थे और हेल्दी डाइट लेते थे। जब वॉक और संतुलित डाइट से वेट कम होना शुरू हुआ तो डॉक्टर ने उन्हें ट्रेडमिल पर दौड़ने की सलाह दी।
वजन कम होता देख सिंगर का मनोबल बढ़ा और उन्होंने कार्डियो और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग लेनी शुरू की। जैसे-जैसे उनका वेट कम होते गया उनके अंदर सकारात्मक बदला भी आए।
अदनान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हर किसी को एक बार न्यूट्रिशनिस्ट से मिलना चाहिए। मैंने खाने पीने में परहेज करके वजन कम किया। अल्कोहल, शुगर और तेल इन तीनों चीजों को उन्हें अपनी जिंदगी से निकाल दिया।
अदनान ने अपने मनोबल और एक्सरसाइज से 230 किलो में से 160 किलो वजन को खुद से दूर कर दिया। आज भी अदनान अपने डाइट और डेली रुटीन को लेकर पक्के हैं। इसी वजह से उनके चेहरे पर उम्र का असर नहीं दिखता है।
और पढ़ें:
11 साल की लड़की नींबू पानी बेचकर बन गई करोड़पति, एक सीक्रेट चीज डालकर ड्रिंक को बनाती हैं टेस्टी
डिलीवरी के बाद योनि में कसाव लाने के लिए, करें ये 5 एक्सरसाइज