- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Beauty Tips: चाय नहीं कॉफी का तेल भी स्किन को रखता है जवां, इस तरह घर पर ही तैयार करें महंगा Coffee Oil
Beauty Tips: चाय नहीं कॉफी का तेल भी स्किन को रखता है जवां, इस तरह घर पर ही तैयार करें महंगा Coffee Oil
- FB
- TW
- Linkdin
कॉफी ऑयल को कॉफी बीन्स (Coffee Beans) से निकाला जाता है, जो आवश्यक फैटी एसिड से भरा होता है। यह प्राकृतिक कोलेजन (Collagen) और इलास्टिन के निर्माण में मदद करता है। कॉफी ऑयल अपने पोषक तत्वों (Nutrients) की वजह से कई ब्यूटी प्रोडक्टस का हिस्सा बन रहा है। इसका यूज त्वचा की गंदगी साफ करने से लेकर कील-मुंहासे दूर करने और स्किन को जवां रखने के लिए किया जाता है।
घर पर कॉफी ऑयल बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में 4 बड़े चम्मच पिसी हुई कॉफी बीन्स डालें फिर इसमें 8 बड़े चम्मच शुद्ध जैतून के तेल या फिर नारियल के तेल को डालें और अच्छे से मिलाएं। इस मिश्रण को धीमी आंच पर करीब 30-45 मिनट तक पकाएं और बीच-बीच में चलाते रहे। फिर इसके छानकर स्टोर कर लें और इसका यूज क्लींजिंग टोनिंग मॉइस्चराइजिंग के लिए करें।
एक और तरीके से आप कॉफी ऑयल बना सकते हैं। इसके लिए 1 टेबलस्पून कॉफी बीन्स को 80 मिलीलीटर मूंगफली तेल या नारियल तेल में मिलाकर 15 दिनों तक धूप में रखें। 15 दिनों के बाद तेल को सूती कपड़े से छान लें और किसी बोतल में रख लें।
कॉफी बीन्स ऑयल का यूज आप मॉइस्चराइजर के रूप में कर सकते हैं। इससे मांसपेशियों के निर्माण और सेल्युलाईट (Cellulite) को बहुत कम करने में मदद मिलेगी।
कॉफी ऑयल अपने एंटी- इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण कील- मुंहासों और त्वचा से बैक्टीरिया को कम करने में मदद करता है। साथ ही यह चेहरे से लालपन को भी कम करता है।
रोजाना कॉफी ऑयल का यूज करने से फाइन लाइंस और झुर्रियां कम होती है। ये स्किन को जवां कर एक बेदाग और निखरी त्वचा देता है।
कॉफी ऑयल का यूज करने से आपके बाल दोगनी तेजी से ग्रोथ करते है। साथ ही ये बालों को घना और मजबूत भी करता है। इसके लिए हफ्ते में 2 दिन इसे अपने बालों में लगाएं और दो-तीन घंटे बाद शैंपू कर लें।
ये भी पढ़ें- Health Tips: कहीं आप भी तो हेल्दी समझकर नहीं खा रहे ये फूड आइटम, इन लोगों के लिए है खतरनाक
Korean beauty hacks: ना महंगी क्रीम ना कोई तामझाम, इस सीक्रेट चीज से चमकती है कोरियन लोगों की स्किन