- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Happy Hug Day: हग डे पर पार्टनर को करना है इंप्रेस, तो इन प्यारे मैसेज, स्टेट्स और फोटोज से बनाएं उनका दिन खास
Happy Hug Day: हग डे पर पार्टनर को करना है इंप्रेस, तो इन प्यारे मैसेज, स्टेट्स और फोटोज से बनाएं उनका दिन खास
लाइफस्टाइल डेस्क : वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है। वैलेंटाइन डे (Valentine's day) के 2 दिन पहले यानि की 12 फरवरी को हग डे (Hug Day 2022) मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को गले लगाते हैं। यह दिन एक-दूसरे के प्रति प्यार को दर्शाने के लिए मनाया जाता है। कहा जाता है कि गले लगाने से लोगों के मनमुटाव दूर हो जाते है और वह अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाते हैं। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर का ये दिन और स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो उन्हें इन मैसेज, स्टेट्स और फोटोज के साथ विश करें...

कोई कहे इससे जादू की झप्पी, कोई कहे इस से प्यार.. मौका खूबसूरत, आ गले लग जा मेरे यार... हैप्पी हग डे! बोले तो हग डे मुबारक!
मैं आपको ढेर सारे प्यार, देखभाल और मुस्कान के साथ गले लगाना चाहता हूं, क्या आप भी यही चाहते हों? हैप्पी हग डे!
मन ही मन करती हूं बातें, दिल की हर एक बात कह जाती हूं, एक बार तो ले लो बांहों में सजना, यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूं। Happy Hug Day
आपका गले लगाना मेरे लिए इस दुनिया में किसी और चीज से ज्यादा महत्वपूर्ण है। हग डे की शुभकामनाएं!
ये भी पढ़ें- Promise Day- ना शादी का- ना उम्रभर साथ, आपकी पार्टनर को आपसे चाहिए सिर्फ ये 7 प्रॉमिस
मुझे तुम्हारी बाहों में जीने और मरने दो। बस ऐसे ही, मुझे तुमसे प्यार करना जारी रखने दो। Happy Hug Day...
कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम कहां हो मैं हमेशा तुम्हें कसकर गले लगाने और प्यार करने का अपना रास्ता खोज लूंगा! हैप्पी हग डे।
देखा है जब से तुमको, मेरा दिल नहीं है काबू में, जी चाहता है आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में, तेरा हाथ चाहता हूं, तेरा साथ चाहता हूं, मैं तेरी बाहों में दिन रात रहना चाहता हूं !! हग डे की शुभकामनाएं!
अगर तुम्हें गले लगाना दर्शाता है कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं, तो मैं तुम्हें हमेशा के लिए अपनी बाहों में पकड़ लूंगा... आपको हैप्पी हग डे की शुभकामनाएं।
जब भी आपका मन उदास हो, बस मेरे पास आ जाना। मेरी बाहें हमेशा आपको गले लगाने के लिए खुली रहेंगी। हग डे की शुभकामनाएं!
गले लगना यूनिवर्सल दवाएं हैं जो किसी भी बीमारी को ठीक कर सकती हैं। हग डे की शुभकामनाएं! Happy Hug Day, My Love.
ये भी पढ़ें- Valentine's Day 2022: भूलकर भी अपने पार्टनर को ना दें ये 10 गिफ्ट, रिश्ते में आने लगेगी दूरियां