- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- रक्षाबंधन पर दिखना है सबसे खूबसूरत, तो ऐसे करें स्टेप बाय स्टेप मेकअप
रक्षाबंधन पर दिखना है सबसे खूबसूरत, तो ऐसे करें स्टेप बाय स्टेप मेकअप
- FB
- TW
- Linkdin
मेकअप शुरू करने से पहले सबसे ज्यादा जरूरी है, अपनी स्किन को पैम्पर करना। इसके लिए सबसे पहले आप किसी बढ़िया क्लींजर से फेस को धो लें। इसे अच्छी तरह पोंछने के बाद एक आइस क्यूब लें और पूरे चेहरे पर बर्फ से मसाज करें।
इसके बाद अपने चेहरे पर टोनर या फिर गुलाब जल लगाएं। इसके लिए कॉटन पैड पर थोड़ा सा गुलाब जल या टोनर लें और टैप करके अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो चेहरे पर अच्छा सा मॉइस्चराइजर लगाएं। दिन के समय सनस्क्रीन लगाना ना भूलें।
स्किन रूटीन फॉलो करने के बाद, अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स या काले दाग धब्बे हैं तो इन्हें कलर करेक्टर से सही करें। इसके लिए ब्लैक स्पॉट के लिए ऑरेंज कलर करेक्टर और पिंपल्स के लिए हरे कलर का कलेक्टर इस्तेमाल करें। इसे अच्छी तरह से टैप करें।
कलर करेक्टर लगाने के बाद आप अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ कोई भी फाउंडेशन लें और इसे डॉट-डॉट करके अपने पूरे चेहरे पर लगा लें। फिर 1 वेट ब्यूटी ब्लेंडर से अच्छी तरह से डैप करके इस फाउंडेशन को अपने चेहरे पर पूरी तरह से लगा लें। इसके बाद आप आंख, होठ के किनारे और नाक के पास कंसीलर लगाएं। आप चाहे तो यह पार्ट स्किप भी कर सकते हैं।
बेसिक फेस मेकअप करने के बाद आंखों के नीचे थोड़ा सा लूज पाउडर लगा लें और फिर अपनी ड्रेस से मैच करता हुआ कोई भी आईशैडो लगाएं। इसके साथ ही अपनी आइब्रो को फिल करना ना भूलें। इसके लिए डार्क ब्राउन कलर की पेंसिल को यूज करें। इससे आइब्रो बेहद सुंदर लगती हैं।
आईशैडो लगाने के बाद आप अपनी आंखों पर लाइनर लगाएं और एक अच्छे से मस्कारा से इसे पूरा करें। अगर आपको काजल लगाने का शौक है, तो अपनी आंखों में काजल जरूर लगाएं। इससे आपकी आंखें बेहद खूबसूरत लगती है।
आई मेकअप पूरा होने के बाद आंखों के नीचे जो पाउडर आपने लगाया है, उसे डस्ट कर लीजिए और कॉम्पैक्ट को पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। इससे मेकअप पसीने की वजह से निकलता नहीं है।
अब अपने चीक्स पर सुंदर सा गुलाबी या पीच कलर का ब्रॉन्जर लगाएं और अपनी चीकबोन और नाक के पास थोड़ा सा हाइलाइटर लगाएं।
सबसे आखरी में बारी आती है लिपस्टिक की, इन दिनों न्यूड लिपस्टिक का चलन बहुत ज्यादा चल रहा है। ऐसे में अगर आपने डार्क आई मेकअप किया है तो आप न्यूड लिपस्टिक लगाएं और अगर आपने आई मेकअप लाइट रखा है, तो आप वाइब्रेंट कलर की लिपस्टिक लगा सकते हैं।
अपने लुक को पूरा करने के लिए और ज्यादा देर तक आपका मेकअप स्टे करें इसके लिए एक अच्छा मेकअप फिक्सर लें और इसे हाथ में फेस से थोड़ा सा दूर रखते हुए पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से स्प्रे करें। इससे आपका मेकअप ज्यादा देर तक टिका हुआ रहता है और क्रैक भी नहीं होता है।
ये भी पढ़ें- Rakshabandhan 2022: भाई की कलाई पर बांधें ये खास राखियां, इससे दूर हो सकती है उसकी लाइफ की हर परेशानी
Rakshabandhan 2022: ऐसी राखी होती हैं अशुभ, भूलकर भी भाई की कलाई पर न बांधें, इन बातों का रखें ध्यान