- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Shivratri 2022: शिवजी को प्रसन्न करने के साथ ही दिखना है सबसे अलग, तो इस शिवरात्रि पहनें ये कलर्स और आउटफिट
Shivratri 2022: शिवजी को प्रसन्न करने के साथ ही दिखना है सबसे अलग, तो इस शिवरात्रि पहनें ये कलर्स और आउटफिट
- FB
- TW
- Linkdin
शिवरात्रि के दिन सबसे पहले सुबह उठकर आप स्नान करें और नए कपड़ों को धारण करें। अगर आपके पास कोई नया कपड़ा नहीं है तो आप किसी धुले और साफ-सुथरे कपड़े को भी पहन सकते हैं।
भगवान शिव की पूजा करते समय हरे रंग के कपड़े धारण करने का विशेष महत्व होता है। कहा जाता है कि भगवान शिव को हरा और सफेद रंग बहुत प्रिय है। यही वजह है कि शिवजी को सफेद रंग के फूल और हरे रंग का धतूरा चढ़ाया जाता है। ऐसे में अगर आप हरे और सफेद रंग के कपड़े पहनकर भगवान शिव की अराधना करेंगे तो आपको इसका शुभ फल मिलेगा।
इसके अलावा पूजा के लिए केसरिया, पीला, नारंगी, लाल और गुलाबी रंग भी शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि यह ब्राइट कलर्स मां पार्वती को बहुत पसंद होते हैं।
ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर 5 ग्रह एक ही राशि में और 6 राजयोग भी, सालों में एक बार बनता है ये दुर्लभ संयोग
शिवरात्रि की पूजा के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी आप काले रंग के कपड़े नहीं पहनें। भगवान शिव को काला रंग बिल्कुल प्रिय नहीं है। माना जाता है कि काला रंग अंधकार का प्रतीक होता है। ऐसे में इसे पहनने से नेगेटिव इफेक्ट पड़ सकते हैं, इसलिए ब्लैक कलर को अवॉइड करें।
यह तो हो गई रंगों की बात, लेकिन शिवरात्रि के दिन कौन से कपड़े पहने जाएं, जिससे हम स्टाइलिश लगे और कंफर्टेबल भी महसूस करें, क्योंकि हैवी कपड़े और दिनभर व्रत रखने से आपको थकावट महसूस हो सकती है। ऐसे में किसी भी कपड़े का चुनाव करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि वह कपड़े लाइटवेट हो और आपको उसमें हैवी महसूस ना होता हो।
वैसे तो पूजा पाठ में साड़ी पहनी जाती है। ऐसे में आप हैवी वर्क वाली साड़ी की जगह कॉटन, सिंथेटिक, जॉर्जेट या शिफॉन की कोई हल्की साड़ी पहन सकते हैं। यह साड़ियां कैरी करने में बहुत आसान होती है।
साड़ी के अलावा आप सूट भी शिवरात्रि के दिन पहन सकते हैं। सलवार सूट, कुर्ता प्लाजो या लेगिंग कुर्ता यह आपको एथेनिक लुक देगा। साथ ही आप काफी कंफर्टेबल भी महसूस करेंगे।
अगर आप शिवरात्रि के दिन कुछ अलग हटके ट्राई करना चाहते हैं, तो आप प्लाजो क्रॉप टॉप के साथ श्रग भी पहन सकते हैं। खासकर जो यंग लड़कियां यह व्रत कर रही है उनके लिए यह स्टाइल काफी ट्रेंडिंग है।
ये भी पढ़ें- Mahashivratri 2022: अरब देश के रेगिस्तान में है ये प्राचीन शिव मंदिर, गुजरात से है इसका खास कनेक्शन
Mahashivratri 2022: जब किस्मत न दें साथ तो करें शिवपुराण में बताए ये आसान उपाय, दूर हो सकता है आपका बेडलक
Mahashivratri 2022: ज्योतिष और तंत्र-मंत्र उपायों के लिए खास है महाशिवरात्रि, इस दिन करें राशि अनुसार ये उपाय