- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- चेहरे के जिद्दी से जिद्दी काले धब्बों को मिटा देंगे ये देसी नुस्खे, एक बार जरूर करें ट्राई
चेहरे के जिद्दी से जिद्दी काले धब्बों को मिटा देंगे ये देसी नुस्खे, एक बार जरूर करें ट्राई
- FB
- TW
- Linkdin
आलू
जी हां, सब्जियों में इस्तेमाल होने वाला आलू हमारे चेहरे की रंगत को निखारने के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। खासकर पिंपल्स के बाद जो काले निशान पड़ जाते हैं। अगर उस पर आलू का रस या आलू के टुकड़े को घिसा जाए तो धीरे-धीरे यह काले निशान कम होने लगते हैं।
नींबू का रस
नींबू में विटामिन सी की मात्रा भरपूर पाई जाती है, जो काले निशानों को हल्का करने में मदद करते हैं। इसके लिए नींबू के रस को कॉटन की मदद से चेहरे के उस हिस्से पर लगाएं जहां आपको काले निशान की समस्या है। थोड़ी देर इसे रखने के बाद इसे नॉर्मल पानी से धो लें। इससे डार्क स्पॉट धीरे-धीरे हल्के होने लगते हैं।
अंडा
जी हां, अंडे का सफेद भाग हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसके लिए चेहरे पर अंडे के सफेद भाग को लगाएं और इसे सूखने दें। फिर इसे हाथों से रगड़ते हुए साफ पानी से धो लें। हफ्ते में दो से तीन बार ऐसा करने से आपको उसके रिजल्ट दिखने लगेंगे।
टमाटर
नींबू की तरह टमाटर में भी विटामिन सी और कई सारे एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो हमारे चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं और यह काले निशानों को मिटाने में भी रामबाण है। इसके लिए आप टमाटर के रस या चटमाटर को पीसकर उसका पेस्ट अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करने के बाद से पानी से धो लें।
पपीता
पपीता हमारे चेहरे से डेड स्किन को निकालने में मदद करता है। यह एक नेचुरल स्क्रब का काम भी करता है, जो धीरे-धीरे हमारी स्किन को ब्राइट और चमकदार बनाता है। इसके लिए पपीते को मैश करके अपने चेहरे पर कुछ समय के लिए लगा लें। फिर पानी से अपना चेहरा धो लें। हफ्ते 2 बार इसका यूज करने से चेहरे के काले धब्बे हल्के होने लगते है।
एलोवेरा
एलोवेरा हमारे चेहरे, बालों और हमारी हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। अगर आप एलोवेरा जूस का सेवन करते हैं, तो इससे आपको स्किन और बालों से जुड़ी समस्या नहीं होती है। साथ ही अगर आप डार्क स्पॉट से परेशान हैं, तो उस जगह एलोवेरा जेल को लगाएं। इसमें मौजूद Anti Inflammatory गुण दाग धब्बों को तेजी से कम करने का काम करते हैं।