- Home
- States
- Madhya Pradesh
- बॉलीवुड फिल्म में भी काम कर चुकी हैं ये लेडी IPS, अचानक चर्चा में आईं..शिवराज सरकार ने किया तबादला
बॉलीवुड फिल्म में भी काम कर चुकी हैं ये लेडी IPS, अचानक चर्चा में आईं..शिवराज सरकार ने किया तबादला
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी सिमला प्रसाद की गिनते खूबसूरत और दबंग महिला ऑफिसरों में होती है। उनका नाम सुनते ही अपराधी खौफ खाते हैं। वह आईएएस अधिकारी और सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद व साहित्यकार मेहरून्निसा परवेज की बेटी हैं।
बता दें कि सिमाला ने आईपीएस की राह तक पहुंचने के लिए किसी भी कोचिंग संस्थान का सहारा नहीं लिया, बल्कि सेल्फ स्टडी कर एमपीपीएससी क्लियर किया। उनकी पहली नियुक्ति डीएसपी के रूप में हुई थी। रात-दिन नौकरी करते हुए अपनी शिक्षा-दीक्षा को बढ़ाते हुए सिमाला ने सिविल सर्विसेस की तैयारी शुरू की और वर्ष 2011 में उनका आईपीएस में चयन हो गया।
मला की शिक्षा भोपाल के सेंट जोसफ कोएड स्कूल ईदगाह हिल्स में हुई। उसके बाद स्टूडेंट फॉर एक्सीलेंस से बीकॉम एवं बीयू से पीजी किया। उनको बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में पीजी के दौरान गोल्ड मैडल भी मिला था।
एक इंटरव्यू के दौरान सिमला ने बताया था कि वह स्कूल में डांस और एक्टिंग में भाग लेती थीं। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो सिविल सर्विस में जाएंगी।
इंदौर में सीएसपी विजय नगर और एएसपी ईस्ट के पद पर कार्य कर चुकी सिमाला बॉलीवुड फिल्म अलिफ में मुख्य किरादार में नजर आई थीं। फिल्म में उनका किरदार एक ऐसे बच्चे की बहन का है जो मदरसे में पढ़ता है और डॉक्टर बनना चाहता है। इस तरह उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल को भी आजमाया और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया।
डायरेक्टर जैगम इमाम अपनी फिल्म अलिफ की कास्टिंग कर रहे थे। इस दौरान दिल्ली में एक कार्यक्रम में उनकी मुलाकात सिमाला से हुई। सिमाला की सादगी और खूबसूरती देखकर जैगम ने उनसे मिलने का समय मांगा। फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाने के बाद उन्होंने तत्काल सिमाला को रोल के लिए ऑफर किया।
सिमाला के अनुसार ‘स्कूल और कॉलेज के दौरान उन्होंने कई नाटकों में काम किया था। वह थिएटर करती थीं। अभिनय का न सिर्फ शौक था बल्कि वह बेहतरीन अदाका रही थीं। अभिनय की समझ उनमें पहले से थी। उन्हें लगा कि लोगों में अवेयरनेस लाने के लिए फिल्म में काम करना चाहिए। इसलिए वे मना नहीं कर पाई।