- Home
- States
- Madhya Pradesh
- Agnipath protest in Madhya Pradesh: सड़क से रेलवे स्टेशन तक संग्राम, तस्वीरों में देखें 'अग्निपथ' पर मचा बवाल
Agnipath protest in Madhya Pradesh: सड़क से रेलवे स्टेशन तक संग्राम, तस्वीरों में देखें 'अग्निपथ' पर मचा बवाल
- FB
- TW
- Linkdin
लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर भी जमकर विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। छात्रों ने रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया है। पुणे से इंदौर आने वाली ट्रेन भी बाधित हो गई हैं। दो ट्रेनें रद्द भी कर दी गई हैं। इससे पहले जब युवा स्टेशन पहुंचे तो पुलिस ने रोकने की कोशिश की, जिससे वे उग्र हो उठे।
छात्रों को हंगामा करता देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। लेकिन छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा। लोकमान्य तिलक पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को इटारसी में और महानगरी एक्सप्रेस को हरदा में रोककर रखा गया है। खबर मिल रही है कि दोनों ट्रेनों को कुछ ही देर में वहां से रवाना किया जाएगा।
रतलाम-महू और महू-इंदौर मेमू ट्रेन को रद्द किया गया है। अग्निपथ योजना के विरोध में अंबाह में भी सैंकड़ों युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया है। पोरसा चौराहे पर बड़ी संख्या में छात्र एकत्रित हुए औह हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस-प्रशासन को मोर्चा संभालना पड़ा।
इससे पहले ग्वालियर में उग्र प्रदर्शन हुआ। गोला का मंदिर चौराहे से शुरू हुआ आंदोलन मेला रोड, बिरला नगर रेलवे स्टेशन पहुंचते-पहुंचते हिंसक हो उठा। उपद्रवियों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम ट्रेन को निशाना बनाया और पैंसेंजर के साथ भी बदसलूकी की। उन्हें अपनी जान बचाकर भागना पड़ा।
ग्वालियर में तो हालात इतने बेकाबू हो गए कि कलेक्टर-एसपी को भी मोर्चा संभालने मैदान में उतरना पड़ा। आंसू गैस के गोले छोड़े गए। पुलिस के अधिकारियों ने युवाओं से बात करने की कोशिश की लेकिन उनका हंगामा शांत नहीं हुआ। युवाओं ने सड़क पर ही सामान के ढेर में आग लगा दी।
इसे भी पढ़ें
Agnipath protest in Rajasthan : सीकर में उग्र हुआ प्रदर्शन, पुलिस टीम पर पथराव, गाड़ियां तक जला दीं
बिहार में और भड़की 'अग्निपथ' की आग : लखीमपुर-आरा में फूंकी ट्रेन, सिकंदराबाद में पुलिस फायरिंग में एक की मौत