- Home
- States
- Madhya Pradesh
- एक एक्सीडेंट ने उड़ा दिए नौजवान की सपनों के परखच्चे, घर में अकेली बची बूढ़ी मां
एक एक्सीडेंट ने उड़ा दिए नौजवान की सपनों के परखच्चे, घर में अकेली बची बूढ़ी मां
- FB
- TW
- Linkdin
लॉकडाउन के चलते विकास का जॉब छूट गया था। घटना के वक्त वो अपनी बुआ के घर गया था। पांच साल पहले उसके बड़े भाई की करंट लगने से मौत हो गई थी। पिता पहले ही गुजर चुके थे। विकास के घर में अब बूढ़ी मां रह गई है। आगे देखें इसी हादसे की तस्वीरें..
हालांकि विकास की तीन बड़ी बहनें हैं, लेकिन उनकी शादी हो चुकी है। इसलिए वो ही मां का सहारा था। आगे देखें इसी हादसे की तस्वीरें...
हादसे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि स्कार्पियो की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए। आगे देखें इसी हादसे की तस्वीर...
स्कार्पियो किसकी थी, अभी यह पता नहीं चल पाया है। लेकिन गाड़ी का नंबर कोहेफिजा इलाके के किसी डॉक्टर के नाम बताया जाता है। आगे पढ़ें एक अन्य हादसे की कहानी..
जोधपुर, राजस्थान. यह दिल दहलाने वाला मंजर जोधपुर के कुड़ी थाना इलाके के सांगरिया बाइपास पर पिछले रविवार की रात देखने को मिला था। बाइक से जा रहे 5 लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि 5 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाकी लोग घायल हो गए। अपना दर्द भूलकर मां बेटे की लाश के पास बैठी रही और परिजनों को रो-रोकर फोन पर हादसे की जानकारी देती रही। एसआई विश्राम मीणा ने बताया कि यह परिवार रिश्तेदार के यहां कुड़ी आया था। ये लोग भाखरी के रहने वाले थे। लौटते समय रात को यह हादसा हुआ। बच्चे का नाम भरत था। उसके पिता सालगराम के सिर में गंभीर चोट आई है। मां के हाथ में फ्रैक्चर है, जबकि मनोहर सिंह और एक अन्य बच्चा मामूली घायल हुआ।