- Home
- States
- Madhya Pradesh
- बेरहम व्यवस्था, बेबस बाप: कंधे पर बेटी का शव, आंखों में आंसू और 5KM पैदल चला पिता, एमपी की ये तस्वीरें शर्मनाक
बेरहम व्यवस्था, बेबस बाप: कंधे पर बेटी का शव, आंखों में आंसू और 5KM पैदल चला पिता, एमपी की ये तस्वीरें शर्मनाक
- FB
- TW
- Linkdin
तीन दिन पुराने मामले का वीडियो और तस्वीरें सामने आईं तो हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले चार साल की राधा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। पिता बेटी को लेकर बक्सवाहा के एक डॉक्टर के पास पहुंचे। वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने दमोह के एक निजी चिकित्सक के पास भेज दिया। जब पिता बेटी को लेकर वहां पहुंचा तो डॉक्टर ने इलाज से इनकार कर दिया।
इसके बाद परिजन मासूम को लेकर दमोह जिला अस्पताल पहुंचे। वहां, जांच के बाद डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। चूंकि मौत संदिग्ध थी तो डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कराने को कहा। इससे घबराकर पिता और चाचा मासूम के शव को लेकर अस्पताल से बाहर निकल आए। उन्होंने शव ले जाने वाहन की मांग की लेकिन उन्हें नहीं मिला।
बच्ची के दादा-दादी मासूम का शव लेकर बिलख-बिलख कर रो रहे थे। किसी तरह उसे लेकर अस्पताल के सामने मानस भवन परिसर पहुंचे। वे शव को लेकर दर-दर की ठोकरें खाते रहे लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। इसके बाद बच्ची के चाचा ने बक्सवाहा नगर पंचायत में गुहार लगाई लेकिन जिम्मेदार शव वाहन देने की बजाया आश्वासन देते रहे।
मासूम के दादा-दादी ने बताया कि राधा की मौत के बाद डॉक्टर पोस्टमार्टम कराना चाहते थे लेकिन हमारे पास पैसे नहीं थे। लोगों के कहने के बाद हमने नातिन के शव को कंबल में लपेटा और चोरी-छिपे बस से बक्सवाहा पहुंच गए। लेकिन उन्हें वहां भी नगर पंचायत परिषद से किसी भी तरह की मदद नहीं मिली। जिसके बाद पिता-चाचा को कंधा बदल-बदल कर शव को लेकर गांव की तरफ पैदल ही निकलना पड़ा।
चाचा और पिता बेटी के शव को गले से चिपकाकर गांव की ओर सड़क पर चल रहे थे। इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद जैसे ही इसकी जानकारी एसडीएम को लगी तो उन्होंने गांव से चंद कदम दूरी पर एक शव वाहन भेजा। जिसके बाद परिजन शव वाहन में लेकर उसे गांव पहुंचे।
इसे भी पढ़ें
मप्र के रीवा से आई बेबसी की तस्वीर: मां की लाश खाट पर लादकर लाईं 4 बेटियां, धूप में 5 KM चलीं, मानवता शर्मसार
बेटी का शव कंधे पर लटकाए 10 KM पैदल चला बेबस पिता, छत्तसीगढ़ के मंत्री T. S. Singh Deo बोले-मन विचलित हो गया