- Home
- States
- Madhya Pradesh
- मध्य प्रदेश के सीहोर में है एशिया का सबसे ब्यूटीफुल चर्च, जिसे बनाने में लगे थे 27 साल, देखिए तस्वीरें
मध्य प्रदेश के सीहोर में है एशिया का सबसे ब्यूटीफुल चर्च, जिसे बनाने में लगे थे 27 साल, देखिए तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, सीहोर में बने ऑल सेंट्स चर्च एक बेहद एतिहासिक चर्च है। क्योंकि इसे अग्रेजी हुकूमत के पहले पॉलिटिकल एजेंट जेडब्ल्यू ओसबार्न ने अपने भाई की याद में बनवाया था। बताया जाता है कि इसे बनाने में 27 साल लगे थे।
बता दें कि यह चर्च 185 साल से भी ज्यादा पुराना है। इस चर्च की खास बात यह है कि ये लाल पत्थरों से बना है, जिसकी दीवारें लाल पत्थरों से बनी हैं। इसकी नक्काशी भी उसी तरह की गई जिस तरह की स्कॉटलैंड चर्च में की गई है। सुंदरता के साथ ही इसकी वास्तुशास्त्र का भी ध्यान रखा गया है।
चर्च को देखने के बाद ऐसा लगता है कि इसे अभी कुछ सालों पहले ही बनवाया हो। चर्च के चारों तरफ हरियाली लगी है। इसके आसपास के बांसों के झुरमुट लगाए गए हैं। दिखने में स्वर्ग की तरह लगता है।
बताया जाता है कि इस चर्च को बनवाने वाले ओसबार्न चाहते थे कि यहां आकर उन्हें स्कॉटलैंड के वातावरण की कमी महसूस न हो। इसी वजह से इसका निर्माण भी उसकी तरह किया गया है। सूरज के उदय होने से लेकर डूबने तक चर्च के कौन सी जगह पर रोशनी आएगी इसका भी ध्यान ओसबार्न ने रखा।
सीहोर के चर्च में आजादी के बाद भी अंग्रेजों की ऐतिहासिक विरासत प्राचीन भवनों में दिखाई देती है। आस्था के प्रतीक चर्च आज भी ब्रिटिश दौर की यादों और शैली को प्रदर्शित करते हैं।