- Home
- States
- Madhya Pradesh
- डिप्टी कलेक्टर ने IPS मंगेतर के साथ लिया दिल खुश कर देने वाला फैसला, लोगों ने कहा-ऐसे अफसरों को सलाम
डिप्टी कलेक्टर ने IPS मंगेतर के साथ लिया दिल खुश कर देने वाला फैसला, लोगों ने कहा-ऐसे अफसरों को सलाम
- FB
- TW
- Linkdin
एक है IAS तो दूसरा है IPS
दरअसल, हम जिन कर्तव्यनिष्ठ अफसरों की बात कर रहे है, वह विदिश जिले सीएसपी विकास पांडे और उनकी मंगेतर सागर की डिप्टी कलेक्टर अमृता गर्ग हैं। जिन्होंने अपने क्षेत्र की जनता की सुरक्षा की खातिर अपनी शादी को कैंसिल कर दिया है।
अब इस खूबसूरत कपल का एक ही उद्देशय
दोनों अफसरों का कहना है कि हम चाहते तो अपने घर से चार-चार लोगों को बुलाकर लॉकडाउन का पालन कर शादी कर सकते थे। लेकिन, हमने ऐसा नहीं किया। क्योंकि हमारे लिए शादी से बढ़कर देश और उसमें रहने वाली जनता है। अब हम कोरोन का खात्मा करने के बाद ही अपना विवाह करेंगे।
ड्यूटी और कर्तव्य के चलते सब पीछे छोड़ दिया
बता दें कि डिप्टी कलेक्टर अमृता गर्ग और सीएसपी विकास पांडे की 4 मई को शादी की तारीख तय हुई थी। जिसकी तैयारी भी दोनों के घरवाले पहले ही कर चुके थे। लेकिन ड्यूटी और कर्तव्य के चलते इन्होंने इसे पीछे छोड़ दिया।
लॉकडाउन के पहले ही कर ली थी खरीदारी
मीडिया से बात करते हुए डिप्टी कलेक्टर अमृता ने बताया-उनकी सगाई घरवालों ने पिछले साल 17 नवंबर 2019 को विकास के साथ की थी। सभी रिश्तेदार हमारी शादी क इंताजर कर रहे थे। यहां तक कि लॉकडाउन के पहले ही सारी खरीददारी हो चुकी थी। लेकिन, जैसे-जैसे तारीख पास आती गई तो वैसे-वैसे कोरोना का कहर भी बढ़ता गया। ऐसे में अब दोनों का यह फर्ज था कि हम पहले देश के बारे में सोचे ना कि अपने बारे में।
दोनों 17-17 घंटे की कर रहे हैं ड्यूटी
वहीं विदिशा सीएसपी विकास पांडेय का कहना है कि शादी कोरोना के चलते हम दोनों इस समय 17-17 घंटे की ड्यूटी कर रहे हैं। दोनों ही सुबह 7 बजे घर से निकल जाते हैं जो रात 12 के बाद ही घर पहुंचते हैं। ऐसे में हम कहां से शादी कर पाते, ना ही दोनों की बात हो पाती है। फिलहाल हम कोरोना को हराने के लिए मैदान में हैं। अभी शादी की नई तारीख फिक्स नहीं की है।
डिप्टी कलेक्टर यहां से की है अपनी पढ़ाई
बता दें कि जहां अमृता गर्ग एमपी के सतना की रहने वाली हैं। उन्होंने सतना के ऑटोनोमस पीजी कॉलेज से अपनी पढ़ाई की है।
वहीं विकास भी एमपी के जबलपुर के रहने वाले हैं। सीएसपी ने जबलपुर के संत अलॉयसियस कॉलेज से पढ़ाई की है।
अपनी सगाई के दौरान घरवालों के साथ विदिशा सीएसपी विकास पांडेय।
अपनी सगाई के दौरान विदिश जिले सीएसपी विकास पांडे और उनकी मंगेतर सागर की डिप्टी कलेक्टर अमृता ग