- Home
- States
- Madhya Pradesh
- बिकने लगे PM मोदी के आधे चेहरे वाले मास्क, लोगों ने कहा-अब कोरोना हार जाएगा..देखिए खूबसूरत तस्वीरें
बिकने लगे PM मोदी के आधे चेहरे वाले मास्क, लोगों ने कहा-अब कोरोना हार जाएगा..देखिए खूबसूरत तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
फोटो में दिखाई दे रहा यह शख्स राजधानी भोपाल का है, जिसने कोरोना के कहर से बचने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आधे चेहरे वाला मास्क अपने मुंह पर लगाया हुआ है। सोशल मीडिया पर इस तरह की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। वहीं कुछ कह रहे हैं कि अब खैर नहीं कोरोना को हारना ही पड़ेगा।
कोरोना के कहर में जो शादियां हो रही हैं वह सरकार के सारे नियम के अनुसार हो रही हैं। जहां दूल्हा-दुल्हन के लिए खासतौर पर डिजाइन किए गए मास्क भी बिकने आ गए हैं। जिन पर खूबसूरत एम्ब्रॉइडरी वर्क किया हुआ है।
दुल्हन का कहना है कि इससे हम लोगों को संदेश देना चाहते थे कि आम लोगों को कपड़े से बने मास्क पहनना चाहिए।
एक शादी में आई युवती ने इस तरह का मास्क पहना हुआ था। जिस पर लिखा हुआ था कि वह दूल्हे के पक्ष से है।
फैशन के दौर में नए-नए मास्क का बोल बाला है। हर रंग और हर डिजाइन के देखने को मिल रहे हैं। यहां तक की शादियों में लड़की वाले और लड़के वालों के लिए भी अब अलग-अलग मास्क बाजार में आ गए हैं।
वहीं बाजार में बच्चों के लिए भी उनके हिसाब से खिलौने की डिजाइन के मास्क बिकने के लिए आ गए हैं।
दुनियाभर में डिजाइन दार मास्कों की डिमांड ज्यादा बढ़ रही है। कई लोग मानते हैं कि मास्क खूबसूरत और स्टाइलिश होना चाहिए।