- Home
- States
- Madhya Pradesh
- बेटी ने प्रेमी संग मिलकर मां-बाप को मार डाला, चिखने पर पड़ोसी पूछे तो बोली-आपस में हो रही लड़ाई
बेटी ने प्रेमी संग मिलकर मां-बाप को मार डाला, चिखने पर पड़ोसी पूछे तो बोली-आपस में हो रही लड़ाई
इंदौर (Madhya Pradesh) । एसएएफ के ड्राइवर ज्योति प्रसाद शर्मा और उनकी पत्नी नीलम की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने मृत दंपती की 17 वर्षीय बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों बाइक से रतलाम-मंदसौर के रास्ते राजस्थान भागने की फिराक में थे। पुलिस ने उनके पास से कुछ कपड़े और करीब एक लाख रुपए मिले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। बता दें कि रुक्मणि नगर में रहने वाले इस दंपति की गुरुवार सुबह रक्तरंजित लाश कमरे में पड़ी मिली थी।
- FB
- TW
- Linkdin
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि मृत दंपति की बेटी डीजे नाम के एक लड़के से प्रेम करती थी। जानकारी पिता को हुई तो उन्होंने बेटी पर बंदिशें लगाई, लेकिन वह नहीं मानती थी। दो दिन पहले भी उन्होंने बेटी और डीजे को पकड़ लिया था। दोनों को थप्पड़ मार दिया था, जो उनकी हत्या की वजह रही। क्योंकि डीजे ने देख लेने की धमकी दी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर प्लानिंग पहले की कर ली गई थी। भाई दादा के पास सोने चला गया तो बेटी ने प्रेमी को बुला लिया था। साथ ही कुत्ते को लेकर बाहर निकल गई थी। प्रेमी घर के भीतर घुस गया तो बेटी ने कुत्ते को गेट पर बांधकर भीतर गई।
पूछताछ में यह बात सामने आई कि पहले मां का मुंह दबाया और हत्या कर दी। आवाज सुन गहरी नींद में सो रहे पिता की आंख खुली तो प्रेमी डीजे ने उनपर भी हमला कर दिया। चिल्लाने की आवाज होने पर बात को मैनेज करने के लिए बेटी दौड़कर बाहर आई और कुत्ते को लेकर गेट के सामने ही लेकर टहलने लगी।
बाहर आए पड़ोसियों ने चिल्लाने का कारण पूछा तो बेटी ने कह दिया दोनों लड़ रहे हैं। हत्या करने के बाद डीजे का इशारा पाते ही बेटी भीतर गई और उसके बाद दोनों वहां से भाग निकले। भाई के वापस घर आने पर वारदात की जानकारी हुई। उसने पत्थर से गेट का ताला तोड़ा और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की जांच में एक लेटर भी मिला, जो वारदात के बाद प्रेमी के कहने पर बेटी ने लिखे थे। इस लेटर के जरिए बेटी ने पिता पर गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस को लेटर मिलने के साथ ही इस बात का शक हो गया था कि यह लेटर केस को गुमराह करने के लिए लिखा गया है। इसलिए उसने शुरू से ही इस बात को फर्जी बताया था।
मां-बाप को मारने के बाद बेटी अपने प्रेमी के साथ दो पहिया वाहन से यहां से रवाना हो गई। लेकिन, रास्ते में मोबाइल ऑन करते ही पुलिस ने दोनों को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना के रिवाइज किया तो यह बात पुख्ता हो गई कि इन्होंने पहले मां को मारा था। क्योंकि घटना में जहां पुलिस को एक शव पलंग पर और एक जमीन पर पड़ा हुआ मिला था।