- Home
- States
- Madhya Pradesh
- पिता को कंधा तक नहीं दे सके बेटे, पिता कहता था-'मैं डॉक्टर हूं...मुझे कोरोना से क्या खतरा'
पिता को कंधा तक नहीं दे सके बेटे, पिता कहता था-'मैं डॉक्टर हूं...मुझे कोरोना से क्या खतरा'
| Published : Apr 10 2020, 10:14 AM IST
पिता को कंधा तक नहीं दे सके बेटे, पिता कहता था-'मैं डॉक्टर हूं...मुझे कोरोना से क्या खतरा'
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
इंदौर के रूपराम नगर निवासी डॉ. शत्रुघ्न पंजवानी जनरल फिजिशियन थे। वे प्राइवेट प्रैक्टिस करते थे। CMHO डॉ. प्रवीण जड़िया ने कहा कि प्रशासन पता कर रहा है कि उन्हें संक्रमण कैसे हुआ? डॉ. पंजवानी को 4 अप्रैल को एमआर टीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
27
डॉ. शत्रुघ्न पंजवानी एक नेक इंसान के तौर पर जाने जाते थे। जिस दिन उन्हें कोरोना के लक्षण दिखे, उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था। लेकिन मास्क न लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करना उन्हें भारी पड़ गया। डॉ. पंजवानी के पारिवारिक दोस्त श्याम राजदेव ने बताया कि उन्होंने डॉ. पंजवानी मास्क नहीं लगाते थे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे थे। जब मैंने उन्हें सलाह दी, तो वे मुस्कराते हुए बोले कि यह उनका कैबिन है। यानी उनका क्लिनिक है। उन्हें किसी से क्या खतरा..वो डॉक्टर हैं। यही लापरवाही भारी पड़ गई।
37
यह तस्वीर भोपाल की है। सरकार यहां गरीब परिवारों को 5 किलो आटा मुफ्त दे रही है। लेकिन जिस तरह यह काम किया गया, वो हैरान करता है। लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। इसी बीच भोपाल में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 99 हो गई है। समीपवर्ती विदिशा में 12 संक्रमित मिल चुके हैं।
47
यह तस्वीर गुरुग्राम की है। ऐसी कैसी मदद? खाना बांटने के दौरान अगर ऐसी भीड़ रही, तो संक्रमण से कैसे बचेंगे?
57
कोलकाता के पार्क में खेलते बच्चे। इन बच्चों को नहीं मालूम कि कोरोना कितना खतरनाक है, लेकिन इनके अभिभावकों की लापरवाही इनकी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है।
67
यह तस्वीर नोएडा की है। सोशल डिस्टेंसिंग का यही पालन कोरोना को हराएगा।
77
यह तस्वीर कोलकाता की है। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर यही घोर लापरवाही कोरोना संक्रमण के फैलने की वजह बनी।