- Home
- States
- Madhya Pradesh
- डॉक्टर सचमुच भगवान होते हैं, यह कहते हुए युवती की आंखों में भर आए आंसू..आखिर में बोली-थैंक्यू
डॉक्टर सचमुच भगवान होते हैं, यह कहते हुए युवती की आंखों में भर आए आंसू..आखिर में बोली-थैंक्यू
| Published : Apr 11 2020, 03:52 PM IST
डॉक्टर सचमुच भगवान होते हैं, यह कहते हुए युवती की आंखों में भर आए आंसू..आखिर में बोली-थैंक्यू
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
हॉस्पिटल से निकलते वक्त पलक अग्रवाल ने विक्ट्री का साइन बनाया। उसने कहा कि जबलपुर में मेडिकल की इतनी अच्छी सुविधाएं हैं, आज मालूम चला। यहां मेरे मम्मी-पापा का बहुत अच्छे से इलाज हुआ। नर्सें कई बार मेरा हालचाल पूछती थीं। पलक ने डॉक्टरों को थैंक्यू बोला। पलक ने कहा कि वाकई डॉक्टर भगवान होते हैं।
25
पलक ने कहा कि वो हैरान थी कि संक्रमित कैसे हो गई? जब मैं हॉस्पिटल में भर्ती थी, तब बहुत सारे लोगों को कॉल आ रहे थे कि तुमको ठीक होकर आना है। मेडिकल स्टाफ और दूसरों ने इतना सपोर्ट किया कि मुझे डर नहीं लगा। बस आप लोग भी हिम्मत रखिए। कोरोना हारेगा।
35
बता दें कि 5 अप्रैल को पलक के पापा मुकेश अग्रवाल, उसकी मां और स्टाफ प्रभुदयाल को डिस्चार्ज किया गया था।
45
यह तस्वीर आपके लिए अलर्ट है। कोरोना को हराना है, तो सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना होगा।
55
यह तस्वीर जानलेवा लापरवाही को दिखाती है। कोरोना संक्रमण से लड़ना कोई खेल नहीं है।