- Home
- States
- Madhya Pradesh
- यहां महिला अफसर बेच रहीं शराब, शौकीनों ने लाइन में लगकर ली अपनी बोतल..लड़कियां भी नहीं रहीं पीछे
यहां महिला अफसर बेच रहीं शराब, शौकीनों ने लाइन में लगकर ली अपनी बोतल..लड़कियां भी नहीं रहीं पीछे
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि नई शराब नीति के खिलाफ भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन, देवास, छिंदवाड़ा, कटनी, रीवा जैसे कई जिलों में शराब ठेकेदारों ने अपने ठेके सरेंडर किए हैं। जब रीवा जिले के अधिकतर शराब के ठेकों पर महिलाएं बैठी दिखी तो लोग हैरत में पड़ गए। लेकिन जब उनको पता चला कि शराब दुकान में महिला अफसरों की ड्यूटी लगाई है तो वह लाइन लगाकर लेने के लिए पहंच गए।
यह तस्वीर नई दिल्ली के वसंत विहार की है। जब कुछ दिन पहले वहां शराब खोली गईं थीं तो वहां महिलाएं भी शराब खरीदने वाली लाइन में खड़ी हुई थीं।
यह महिलाएं पुरुषों की तरह शराब लेने के लिए घंटों लाइन में लगी रहीं।
इन तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि शराब खरीदने में महिलाएं भी किसी से पीछे नहीं रहीं।
यह तस्वीर महाराष्ट्र की है। जब कुछ दिन पहले एक दिव्यांग महिला लाइन में लगकर शराब खरीदकर लाते हुए।