- Home
- States
- Madhya Pradesh
- एक पिता का दर्द, जब बेटा जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है, तो मैं कैसे हार मान लूं
एक पिता का दर्द, जब बेटा जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है, तो मैं कैसे हार मान लूं
| Published : Dec 26 2019, 11:02 AM IST
एक पिता का दर्द, जब बेटा जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है, तो मैं कैसे हार मान लूं
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
प्रियांशु के पिता बताते हैं कि वे भोपाल में एक कमरे के घर में रहते थे। इसके बावजूद खुश थे। जब प्रियांशु पैदा हुआ, तो मानों घर में खुशियों की बहार आ गई। लेकिन जब प्रियांशु 4 महीने का हुआ, तब एक दिन अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। जब डॉक्टर को दिखाया, तब उसकी बीमारी का पता चला।
24
प्रियांशु के पिता सागर ने बताया कि वे उसे लेकर एम्स गए। वहां मालूम चला कि प्रियांशु अधिक से अधिक 10 साल जी पाएगा। जनवरी, 2015 में एक सरकारी योजना की मदद से उसका ऑपरेशन हुआ। लेकिन उसकी जिंदगी अभी भी खतरे में है। प्रियांशु के की दवाइयों पर हर महीने 8-10 हजार का खर्च आता था। एक पिता ने बेटे जिंदगी की खातिर अपना घर बेच दिया और बेहतर इलाज की उम्मीद में पुणे शिफ्ट हो गए। वहां सागर पिज्जा डिलेवरी बॉय का काम करते हैं।
34
प्रियांशु का जीवन बचाने पिता ने इंटरनेट खंगाला, तब उन्हें बोस्टन चिल्ड्रन हॉस्पिटल के बारे में पता चला। कम पढ़े-लिखे होने के बावजूद सागर ने टूटी-फूटी अंग्रेजी में हॉस्पिटल से मार्मिक अपील की। करीब महीने भर तक लगातार मेल करने के बाद हॉस्पिटल से रिप्लाई आया। वहां इलाज का खर्चा 65 लाख रुपए बताया गया। यह वर्ष 2016 की बात है। अब वहां के डॉक्टरों ने प्रियांशु की जांच रिपोर्ट देखने के बाद इलाज का खर्चा दो से सवा दो करोड़ के बीच बताया है। सागर बताते हैं कि लोगों की मदद से सवा करोड़ रुपए जुटा लिए गए हैं। अब बाकी पैसों की जरूरत है।
44
प्रियांशु के पिता को उम्मीद है कि जिस तरह लोगों ने इतनी मदद की, आगे भी करेंगे। लोगों के सहयोग से उनके बच्चे की जान बच जाएगी। मप्र भोपाल प्रियांशु बचाओ अभियान के सदस्य सुमित सिंह के मुताबिक अगर लोग 100-200 रुपए भी मदद को दे दें, तो इतना पैसा आसान से जुटाया जा सकता है। इस अभियान से जुड़ने के लिए मोबाइल नंबर 8319581922 पर कॉल कर सकते हैं। यहां भी कर सकते हैं मदद- Ketto.org/savePriyanshu. Bank details- A/C Name- Sagar Meshram, A/C No – 2965000100194342,Panjab National Bank,IFSC code –PUNB0296500