- Home
- States
- Madhya Pradesh
- CM शिवराज-सिंधिया से एक बेटी की दर्दभरी अपीलः पापा की आंख-जबड़ा भले निकालना पड़े लेकिन उन्हें बचा लो
CM शिवराज-सिंधिया से एक बेटी की दर्दभरी अपीलः पापा की आंख-जबड़ा भले निकालना पड़े लेकिन उन्हें बचा लो
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, मगंलवार को सोशल मीडिया के जरिए एक 19 साल की रेनु नाम की एक बच्ची ने सीएम से गुहार लगाई। बच्ची ने कहा-''मुख्यमंत्री जी फंगस के चलते मेरे पिता की जान खतरे में है उनकी एक आंख और जबड़े को डॉक्टरों को निकालना पड़ा है। हमें इस मुश्किल में मदद की सख्त जरुरत है। आप तो प्रदेश की बच्चियों के मामा हैं, इसलिए मेरी विनती सुन लीजिए। कहीं से भी प्लीज इंजेक्शन का इंतजाम कर दीजिए''।
बताया जाता है कि बच्ची ने सबसे पहले डीएम के सामने अपनी पीड़ा बताई। लेकिन जब उन्होंने इंजेक्शन के लिए हाथ खड़े कर दिए तो रेनू ने अपने दर्द का एक वीडियो बनाकर रोते हुए ट्विटर शेयर कर दिया। जिसमें सीएम शिवराज, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादितय सिंधिया व ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह को टैग किया है। बताया जाता है कि वह मुख्यमंत्री से लेकर जिला कलेक्टर और अन्य अफसरों को करीब 800 से 900 बार फोन कर चुकी है, लेकिन उसे कहीं से कोई मदद नहीं मिली। वीडियो वायरल होने के बाद बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने रेनू से बात की और उन्होंने दिल्ली से इंजेक्शन भेजने का भरोसा दिया है।
बता दें कि रेनू के पिता राजकुमार शर्मा पिछले महीने 27 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित हुए थे। उन्होंने किसी तरह कोरोना को हरा दिया, लेकिन वह ब्लैक फंगस की चपेट में आ गए। जिसके बाद 15 मई को उनको ग्वालियर के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने फौरन पीड़ित परिवार को लिपोसोमल एमफोटेरेसिन बी-50 MG के 100 इंजेक्शन के इंतजाम करने के लिए कहा।
किसी तरह बेटी सिर्फ 20 इंजेक्शन का इंतजाम कर सकी। बाजार से लेकर वह मंत्री-विधायक के दर पर भी गई, लेकिन कहीं से उसे मदद नहीं मिली। जिसके चलते फंगस फैलती चली गई और मरीज की बाईं आंख और ऊपर का जबड़ा निकलना पड़ गया। अभी भी अगर इंजेक्शन का इतंजाम नहीं हुआ तो मरीज की जान जा सकती है।
बच्ची रेनू शर्मा का मदद की गुहार लगाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सक डॉक्टर मनीष शर्मा ने बताया कि जल्द ही हम इंजेक्शन का इंतजाम कर रहे हैं। फिलहाल ग्वालियर में इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है, इसलिए इंदौर और भोपाल में संपर्क किया जा रहा है। ताकि समय पर इंजेक्शन मिल सके। हालांकि मुंबई से इंजेक्शन रवाना हो चुके हैं जल्द ग्वालियर पहुंच जाएंगे।