- Home
- States
- Madhya Pradesh
- ग्वालियर के एक मकान में लगी भीषण आग: एक ही परिवार के 7 लोगों की जलकर मौत..दीवार तोड़कर निकली लाशें
ग्वालियर के एक मकान में लगी भीषण आग: एक ही परिवार के 7 लोगों की जलकर मौत..दीवार तोड़कर निकली लाशें
ग्वालियर. ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां तीन मंजिला गोयल पेंट हाउस में अचानक भीषण आग लग गई। इस आगजनी में 7 लोगों की ज़िंदा जलने से मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर रेस्क्यू टीम आग बुझाने पहुंची। करीब तीन घंटे चले इस रेस्क्यू में 11 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। चश्मदीदों न बताया कि हादसा इतना भयानक था कि शवों और घायलों को बगल के मकान की दीवार तोड़ने के बाद बाहर निकाला गया।
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, सोमवार सुबह ग्वालियर के इंदरगंज चौराहे के पास स्थित तीन मंजिला गोयल पेंट हाउस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, इस मकान में हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला गोयल तीन भाइयों के परिवार के करीब 25 लोग रहते हैं।
लोगों ने बताया, घर में एक दुकान थी, जिसमें काफी ऑयल पेंट रखा था। आग पेंट के संपर्क में आने के बाद इतनी तेजी से भड़की कि यहां रह रहे लोगों को बचने का मौका नहीं मिला। इमारत से उठता धुआं करीब 3 किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रहा था।
हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की जलने से मौत के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। पड़ोसिय़ों ने कहा कि ऐसा दर्दनाक हादसा जिंदगी में पहले कभी नहीं देखा था। कल तक हंसता खेलता परिवार आज तबाह हो गया।
हादसे में घायल लोगों को शहर की जया आरोग्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिसमें कुछ लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। रेस्क्यू टीम अभी मौके पर डटी हुई है।
पड़ोसियों ने बताया कि गोयल परिवार का दो महीने से कामधंधा बंद था। पूरा परिवार अब लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहा था। लेकिन इससे पहले ही मौत का मातम पसर गया
हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज ने हादसे पर दुख जताया ट्वीट कर लिखा- ग्वालियर में भीषण आग की चपेट में आकर अनेक अनमोल जिंदगियों के साथ दो मासूम बच्चों के असमय काल के गाल में समा जाने का अत्यंत दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ।
हादसे में चार साल की आराध्या, आर्यन (10 साल), शुभि (13 साल), आरती (37 साल), शकुंतला (60 साल), प्रियंका (33 साल), मधु गोयल पति हरिओम गोयल (55 साल) की मौत हो गई। वहीं एक बच्ची सहित दो लोग घायल हैं।
घटना की सूचना मितले ही एसपी, कलेक्टर सहित नगर निगम प्रशासन मौके पर पहुंच गया। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि इस आगजनी के कारणों की जांच की जाएगी। साथ ही पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन और राज्य शासन की तरफ से आर्थिक सहायता की जाएगी।