- Home
- States
- Madhya Pradesh
- Valentine Day: प्यार के इजहार करने गुलाब दे रहे प्रेमी जोड़े, जानिए मोहब्बत में किस कलर के रोज के क्या मायने
Valentine Day: प्यार के इजहार करने गुलाब दे रहे प्रेमी जोड़े, जानिए मोहब्बत में किस कलर के रोज के क्या मायने
- FB
- TW
- Linkdin
1 लाल गुलाब: सबसे पहले हम बात करते हैं लाल गुलाब की, जिसकी सबसे ज्यादा डिमांड होती है। क्योंकि लाल रंग प्यार और उत्साह का प्रतीक माना जाता है। लाल गुलाब के जरिए प्रेम करने वाले कपल अपने चाहने वाले को देते हैं और अपनी मोहब्बत का इजहार करते हैं।
2. गुलाबी गुलाब: मोहब्बत का फूल गुलाब गुलाबी यानि पिंक कलर में भी होता है। यह रंग लड़कियों का पसंदीदा कलर माना जाता है। गुलाबी रंग वैसे सुंदरता और सरलता का प्रतीक माना जाता है। फूल ही नहीं लड़कियां इस कलर को अपने पास जरुर रखती हैं।
3. सफेद गुलाब: लाल और पिंक ही नहीं गुलाब सफेद रंग का भी होता है। जिसकी मार्केट में बेहद डिमांड होती है। यह फूल बाजारों में इतनी आसानी से नहीं मिलता है। क्योंकि इसको चाहने वाले ज्यादा होते हैं। सफेद गुलाब सादगी, शांति और शुद्धता का प्रतीक माना जाता है। किसी के प्रति सम्मान को दर्शाने के लिए सफेद गुलाब दिया जाता है। बताया जाता है कि कपल्स सफेद गुलाब सॉरी बोलने के लिए एक-दूसरे को देते हैं।
4. लैवेंडर गुलाब: तीन रंग के बाद गुलाब का फूल लैवेंडर यानि हल्के बैंगनी रंग का भी होता है। इसकी खासियत यह होती है कि यह रंग प्यार करने वाले को अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है। बताया जाता है कि एकतरफा प्यार का इजहार करने के लिए यह गुलाब अक्सर दिया जाता है।
बता दें कि कई रगों में मिलने वाला गुलाब का फूल अब प्रेमी कपल को इतनी आसानी से नहीं मिल रहा है। क्योंकि उनको इसकी महंगी कीमत चुकानी पड़ रही है। वैलेंटाइन सप्ताह के दौरान इंदौर में गुलाब की मांग सामान्य दिनों के मुकाबले लगभग दस गुना पर पहुंच चुकी है। लेकिन इससे फूलों के कारोबारियों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं। आमतौर पर 20 मिलने वाला लाल गुलाब इन दिनों बाजारों में 100 रुपए में मिल रहा है। थोक हो या रिटेल, प्यार के इस सीजन का फायदा दुकानदार जमकर उठा रहे हैं।