- Home
- States
- Madhya Pradesh
- जिनको छूने से टूट जाती हैं उनकी हडि्डयां, ऐसे स्पेशल फैन से मिले विराट कोहली
जिनको छूने से टूट जाती हैं उनकी हडि्डयां, ऐसे स्पेशल फैन से मिले विराट कोहली
| Published : Nov 17 2019, 01:35 PM IST / Updated: Nov 17 2019, 01:40 PM IST
जिनको छूने से टूट जाती हैं उनकी हडि्डयां, ऐसे स्पेशल फैन से मिले विराट कोहली
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
जानकारी के मुताबिक पूजा शर्मा ने विराट से बातचीत के दौरान कहा- सर मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं। मैंने आपके सारे क्रिकेट मैच देखे हैं। मैंने पहली बार स्टेडियम में पहुंचकर मैच देखा, आपसे मिलकर बहुत खुश हूं. आज मेरा आपसे मिलने का सपना पूरा हुआ।
25
दरअसल, कोहली की फैन पूजा शर्मा दिव्यांग हैं और वह इंदौर शहर में रहती हैं। पूजा ने 12वीं तक पढ़ाई की है। अपनी बीमारी के चलते वह आगे की पढ़ाई नहीं कर पाईं और फिलहाल वह घर में ही रहती हैं।
35
पूजा टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए इंदौर के होल्कर स्टेडियम पहुंचीं थीं, उनकी एक ही तमन्ना ही थी वह विराट कोहली से मिलना चाहती हैं। वह काफी लंब समय तक अपने चहेते क्रिकेटर के इंतजार में कुर्सी पर बैठी रहीं।
45
24 वर्षीय बेटी पूजा शर्मा ऑस्टियोजेनेसिस इम्परफेक्टा नाम की बीमारी से ग्रस्त हैं। जिसमें उनको छूने से उनकी हडि्डयां टूट जाती हैं और फिर एक-दो दिन में अपने आप जुड़ भी जाती हैं।
55
पूजा शर्मा के पिता ललति शर्मा ने बताया कि जब स्कूल में टीचर पूजा को पकड़कर उठाती थीं तो उसकी हड्डियां टूट जाया करती थीं।