- Home
- States
- Madhya Pradesh
- Yoga Day 2022: आम लोगों के बीच सीएम और सिंधिया ने किया योग, योगा डे के मौके पर एमपी में दिखा गजब उत्साह
Yoga Day 2022: आम लोगों के बीच सीएम और सिंधिया ने किया योग, योगा डे के मौके पर एमपी में दिखा गजब उत्साह
भोपाल. मध्यप्रदेश में इंटरनेशनल योग डे ( International Yoga Day ) के मौके पर लोगों में गजब का उत्साह दिखाई दिया। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग योग कार्यक्रम में पहुंचे और योग किया। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अलग-अलग जगहों पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम आवास में आयोजित सामूहिक योग शिविर में हिस्सा लिया। वहीं, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर किले में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान आम लोग भी योग करने पहुंचे। आइए देखते हैं योग डे के मौके पर कुछ खास फोटोज।

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने योग डे के मौके पर आम लोगों के बीच योग किया। सिंधिया योग करने के लिए ग्वालियर पहुंचे थे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ, ग्वालियर सांसद विवेक नारायाण शेजवलकर और मध्यप्रदेश के मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी योग कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योग डे के मौके पर सीएम आवास में आयोजित योग शिविर में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि योग डे के मौके पर मध्यप्रदेश योग आयोग का गठन किया जाएगा। उन्होंने बच्चों के साथ योग किया।
छतरपुर में आयोजित योग शिविर में लोगों ने जमकर हिस्सा लिया। यहां स्कूली बच्चों में योग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
सीएम आवास में आय़ोजित योग शिविर में शामिल बच्चे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बच्चों के साथ योग किया और उन्हें रोज योग करने को कहा।
मध्यप्रदेश के भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने छतरपुर के खजुराहो में आयोजित योग शिविर में हिस्सा लिया। यहां बड़ी संख्या में लोग योग करने पहुंचे।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।