- Home
- States
- Madhya Pradesh
- जबलपुर की बेरहम नैनी: भूख से बिलखते बच्चे को दनादन मारती घूंसे-गर्दन दबाती...आंते सुजो दीं, क्रूरता की तस्वीरे
जबलपुर की बेरहम नैनी: भूख से बिलखते बच्चे को दनादन मारती घूंसे-गर्दन दबाती...आंते सुजो दीं, क्रूरता की तस्वीरे
जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक आया का जो भयानक रुप सामने आया है, उसने हर किसी के दिल को दहला दिया। किस तरह से वह भूख से बिलखते दो साल के बच्चे के साथ हैवानों की तरह सलूक करती थी। माता-पिता मासूम को उसके भरोसे छोड़कर जाते, लेकिन उनके जाते ही वह बच्चे पर राक्षस की तरह कहर बरपाने लगती थी। आया की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई और पति-पत्नी ने जब अपने बच्चे के साथ हुई यह थर्ड डिग्री देखी तो उनकी रूह कांप गई। पढ़िए आया का खतरनाक रूप, करतूत जान आपका दिल कांप जाएगा...
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह मामला जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र के स्टार सिटी कॉलोनी का है। जहां एक पति-पत्नी ने अपने दो साल के बच्चे की देखरेख के लिए 4 महीने पहले रजनी चौधरी नाम की महिला को आया के तौर पर रखा था। दंपत्ति दोनों नौकरी करते थे, इसिलए वह बच्चे को समय नहीं दे पा रहे थे। वह सुबह घर से निकलते तो शाम को ही लौटते थे। लेकिन पति-पत्नी को यह नहीं पता था कि जिस महिल को उन्होंने बच्चे की रक्षा के लि रखा है वो ही उसके लिए सबसे ज्यादा खतरनाक है।
मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया कि मासूम बच्चे के पिता मुकेश विश्वकर्मा बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर हैं। साथ ही उनकी पत्नी सोनाली जिला न्यायालय में काम करती हैं। मुकेश के पिता को लकवा हुआ था और उसकी बहन मनोरोगी है। इस वजह से उसकी मां दोनों की देखभाल करती थीं। लेकिन मां पिछले एक महीने से गांव गई हुई थीं, तो उन्होंने रंजना चौधरी को आया के तौर पर बच्चे की देखरेख के लिए रख लिया। उसके लिए 5 हजार वेतन और दोनों टाइम खाने का भी इंतजाम किया था।
मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया कि मासूम बच्चे के पिता मुकेश विश्वकर्मा बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर हैं। साथ ही उनकी पत्नी सोनाली जिला न्यायालय में काम करती हैं। मुकेश के पिता को लकवा हुआ था और उसकी बहन मनोरोगी है। इस वजह से उसकी मां दोनों की देखभाल करती थीं। लेकिन मां पिछले एक महीने से गांव गई हुई थीं, तो उन्होंने रंजना चौधरी को आया के तौर पर बच्चे की देखरेख के लिए रख लिया। उसके लिए 5 हजार वेतन और दोनों टाइम खाने का भी इंतजाम किया था।
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से नैनी भूख से बिलखते मासूम को चांटे मारती है फिर पीठ और पेट में दनादन घूंसे बरसाती। आया की हैवानियत यहीं खत्म नहीं होती। वो कभी रोते हुए बच्चे के बाल खींचती है तो कभी पलंग पर बैठे मासूम का गर्दन पकड़कर बिस्तर पर पटक देती है।
बच्चे के पिता मुकेश और उनकी पत्नी को उस वक्त इस मामले का पता चला जब उनका बेटा गुमसुम रहने लगा। मां कुछ खाने को देतीं तो वह मना कर देता था। बच्चा काफी कमजोर नजर आया और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। वह बच्चे को दिखाने के लिए डॉक्टर के पास ले गए और उसकी जांच कराई तो पता चला कि मासूम की आतों में सूजन है। डॉक्टर ने इसके पीछे किसी तरह की प्रताड़ना की आशंका जताई। तो दंपत्ति को आया पर शक हुआ, साथ ही रजनी के व्यवहार पर भी संदेह हुआ तो उन्होंने घर में सीसीटीवी लगा दिया। इसके बाद जब सीसीटीवी की तस्वीरों और वीडियो को उन्होंने देखा आया रजनी बच्चे के साथ किस तरह की हैवानियत और मारपीट करती थी। यह देखते ही उनके रोंगटे खड़े हो गए।
वहीं सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने आया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जबलपुर स्थित माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडे का कहना है कि मामला स्टार सिटी फेस-4 करमेता का है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।