- Home
- States
- Madhya Pradesh
- झुग्गी में रहने वाली भोपाल की बेटी बनी 'KBC 12' की पहली कंटेस्टेंट, आपबीती सुन भावुक हो गए बिग बी
झुग्गी में रहने वाली भोपाल की बेटी बनी 'KBC 12' की पहली कंटेस्टेंट, आपबीती सुन भावुक हो गए बिग बी
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि पहली कंटेस्टेंट भोपाल के अन्नानगर स्लम में रहती हैं। आरती इंदौर के एक कॉलेज से इंजीनियरिंग में इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन में पढ़ाई कर रही हैं। वह आगे चलकर आईएस बनना चाहती हैं ताकि गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद कर सकें। आरती हॉटसीट पर बैठकर अमिताभ के पूछे गए 11 सवाल का ही जवाब नहीं दे पाईं। 12वें सवाल पर आरती शो से क्विट करने का फैसला किया। इस तरह वह केबीसी से 6 लाख 40 हजार रुपए जीतकर लौंटी।
केबीसी शो के बीज में अमिताभ ने आरती के परिवार के बारे में पूछा, आरती ने बताया कि उनके पिता प्लम्बरिंग का छोटा सा काम करते हैं। जबकि उनकी मां लोगों के घरों में खाना बनाने का काम करती हैं। आरती दो बहने हैं। उनके पेरेंट्स चाहते हैं कि बस हम लोग अच्छे से पढ़ लें। क्योंकि शिक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है। अमिताभ जब आरती की यह आपबीती सुनी तो वह भावुक हो गए और आरती की मां को प्रणाम करने लगे। कहा कि देश की बेटियों को जरूर शिक्षित करना चाहिए।
वहीं मीडिया से बात करते हुए भोपाल में आरती के पिता ने कहा कि मैंने जिंदगी में जितनी परेशानियां देखी हैं मैं चाहता हूं वह मेरे बच्चे अपने जीवन में ना उठाएं। उन्होंने बताया कि मैं जानता हूं कि गरीबी कितनी बुरी चीज होती है। लकडॉउन में जब काम धंधा बंद हो गया तो बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
आरती नहीं दे पाईं 12वें सवाल का जवाब
'1608 में किसने दूरबीन का आविष्कार किया?
ए. जोहेनीज कैपलर
बी. निकोलस कोपनिकस
सी. हैंस लिपरशी
डी. गैलिलीयो गैलिली
बता दें कि आरती के घर की माली हालत इतनी खराब है कि पिता जहां प्लम्बरिंग का काम करते हैं तो मां लोगों के घरों में खाना बनाकर परिवार का खर्चा चलाती हैं।
आरती झोपड़ पट्टी में रहती हैं उनके घर में किचन के अलावा सिर्फ ही कमरा है, जिसमे वह बैठकर दिन रात पढ़ाई करती हैं।
आरती और उसके माता-पिता।