- Home
- States
- Madhya Pradesh
- डॉगी की लड़ाई में मुख्यमंत्री के पोते ने पत्नी से लिया तलाक, 4 साल पहले विदेशी लड़की से की थी शादी
डॉगी की लड़ाई में मुख्यमंत्री के पोते ने पत्नी से लिया तलाक, 4 साल पहले विदेशी लड़की से की थी शादी
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि चार साल पहले अरुणोदय ने 13 दिसंबर, 2016 को मध्यप्रदेश के भोपाल के केरवा डैम में हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी। फिर विवाह के तीन साल बाद 2019 उन्होंने अलग होने का फैसला लिया था। जहां अरुणोदय ने भोपाल के फैमिली कोर्ट में तलाक का केस दायर किया था। इसमें कहा गया था कि विवाद की शुरुआत ली एल्टन के डॉगी और अरुणोदय सिंह की डॉगी की लड़ाई से हुई थी। इसके बाद दोनों में विवाद बढ़ता गया, जहां अरुणोदय ने ली एल्टन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अरुणोदय और ली की मुलाकात गोवा में हुई थी। बता दें कि ली का गोवा में एक रेस्टोरेंट है। इसी रेस्टोरेंट में दोनों पहली बार मिले थे। कुछ वक्त डेट करने के बाद इन दोनों ने शादी रचाई थी।
अरुणोदय के दादा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अर्जुन सिंह भारत सरकार में अलग-अलग पद पर मंत्री और पंजाब के राज्यपाल भी रहे हैं। वहीं, अरुणोदय के पिता अजय सिंह विधायक और नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं। अरुणोदय सिंह की शुरुआती पढ़ाई भोपाल में हुई। इसके बाद वह न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी, ब्राण्डैस विश्वविद्यालय से एक्टिंग का कोर्स करने चले गए।
बता दें कि अरुणोदय अभी तक जिन फिल्मों में नजर आ चुके हैं उनमें आएशा, ये साली जिंदगी, जिस्म 2, मैं तेरा हीरो, बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम, मोहनजोदाड़ो और ब्लैकमेल जैसी बड़ी फिल्मों हैं। हाल में वे एक वेब सीरिज अपहरण में दिखे थे।
शादी के बाद अरुणोदय अपनी पत्नी के साथ मुंबई के खार स्थित फ्लैट में रहने लगे। यहां कई बार अरुणोदय और एल्टन की विवाद हुआ। इसके बाद अरुणोदय ने अचानक 2019 के बीच में मुंबई आना-जाना बंद कर दिया और 10 मई 2019 को भोपाल के फैमिली कोर्ट में अपीलकर्ता ली एल्टन के खिलाफ तलाक का केस लगा दिया।
यह तस्वीर शादी के वक्त की है, जहां स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने अपनी मौजूदगी में कराई थी।
अपने बेटे अरुणोदय सिंह और विदेशी बहू ली एल्टन के साथ शादी के दौरान फोटो खिंचवाते हुए पिता अजय सिंह।
अरुणोदय सिंह और पत्नी ली एल्टन ने शादी के साथ फेरे लेते वक्त यह नहीं सोचा होगा कि महज चार साल बाद ही वह तलाक ले लेंगे।
शादी के दौरान अपने दोस्तों के साथ डांस करते हुए अरुणोदय सिंह।
अरुणोदय सिंह ने अपने दादा अर्जुन सिंह और पिता अजय सिंह की तरह राजनीति को अपना करियर नहीं बनाया। वह बचपन से ही मॉडल और एक्टर बनना चाहते थे।