- Home
- States
- Madhya Pradesh
- MP उपचुनाव में एक प्रत्याशी पर दर्ज 11 क्रिमिनल केस, तो कोई 5वी पास..एक महिला जिसने UK से किया MBA
MP उपचुनाव में एक प्रत्याशी पर दर्ज 11 क्रिमिनल केस, तो कोई 5वी पास..एक महिला जिसने UK से किया MBA
भोपाल. मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों को जीतने के लिए सभी उम्मीदवार पूरा जोर लगा रहे हैं। एक तरफ जहां बीजेपी अपनी सत्ता को बचाए रखना चाहती है तो वहीं कांग्रेस फिर से प्रदेश में सरकार बनाने का सपना देख रही है। दोनों ही पार्टियों ने इसके लिए मजबूत प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं। उपचुनाव को जीतने की चाह में पार्टियां यह भी भूल गईं कि उन्होंने जिस किसी कैंडिडेट को टिकट दिया है वह कैसा है। उसकी छबि जनता में कैसी है, कोई उस पर आपराधिक मामले तो दर्ज नहीं हैं। लेकिन भाजपा और कांग्रेस के 22 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। आइए जानते हैं इन प्रत्याशियों के बारें...

कांग्रेस पार्टी ने विपिन वानखेड़े को आगर-मालवा विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया हुआ है। बता दें कि विपिन ऐसे प्रत्याशी हैं जिनके खिलाफ इन उपचुनावों में सबसे ज्यादा 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिन पर कोर्ट और थानों में सुनवाई चल रही है। 30 साल के विपिन ग्रेजुएट हैं उन्होंने बीकॉम किया हुआ है। वह छात्र राजनीति के दम पर प्रदेश की राजनीति में आए हैं। विपिन साल 2007 से लेकर 2009 तक इंदौर एनएसयूआई के सचिव रहे। इसके बाद युवाओं के बीच अपनी लोकप्रियता और उनके समर्थन को देखते हुए साल 2010 में वह एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष बने।
वहीं अपराध के मामलों की बात हम पढ़ाई की कर लेते हैं इन उपचुनाव में बीजेपी के 11 विधायक प्रत्याशी ऐसे हैं जो कभी कॉलेज ही नहीं गए। यानि वह ग्रेजुएट नहीं है। वहीं कांग्रेस का भी यही हाल है, उनके दो प्रत्याशी तो सिर्फ पांचवी पास हैं। जिनमें से एक हैं प्रागीलाल जाटव जो तीन बार से करैरा सीट से बसपा के उम्मीदवार रह चुके हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा है। उनके खिलाफ एक अपराधिक मामला भी दर्ज है। वाहन की बात की जाए तो जाटव के पास एक हार्वेस्टर है।
वैसे तो कांग्रेस और बीजेपी ने इंजीनियर, डॉक्टर, एमबीए और पीएचडी होल्डर को भी अपना प्रत्याशी बनाया हुआ है। लेकिन पढ़ाई लिखाई में सबसे ज्यादा चर्चा कांग्रेस के सुरखी विधानसभा से महिला उम्मीदवार पारूल साहू की हो रही है। जिन्होंने विदेश यानि यूके से एमबीए किया हुआ है। वह इससे पहले भारतीय जनता पार्टी में विधायक भी रह चुकी हैं। लेकिन चुनाव से ठीक पहले उन्होंने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया। जो शिवराज सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को कड़ी टक्कर दे रही हैं।
अब बात करते हैं कि इन उपचुनाव में चुनाव लड़ रहे किस प्रत्याशी के पास सबसे ज्यादा हथियार हैं। इनमें सबसे पहला नाम आता है कई दलो में रह चुके सीनियर नेता फूल सिंह बरैया का जिनको कांग्रेस ने भांडेर से अपना उम्मीदवार बनाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास तीन हथियार हैं, जिनमें दो बंदूक, 1 रिवाल्वर। वहीं दूसरे नेता भाजपा प्रत्याशी सिंधिया के करीबी गोविंद सिंह राजपूत हैं, जिनके पास 12 बोर की डबल बैरल हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।