- Home
- States
- Madhya Pradesh
- MP उपचुनाव: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहली बार BJP के लिए डाला वोट, कहा-मुझे गर्व है इस बात पर
MP उपचुनाव: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहली बार BJP के लिए डाला वोट, कहा-मुझे गर्व है इस बात पर
- FB
- TW
- Linkdin
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर पूर्व के एएनएम शिशु मंदिर में अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद विक्ट्री साइन दिखाते हुए कहा- जनता का पूरा समर्थन भाजपा के साथ है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने पहली बार बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में वोट डाला और इस बात का उन्हें गर्व है। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस पर भी आरोप लगाया कि कहा कि कांग्रेस ने ओछी राजनीति करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और उन्हें पूरा भरोसा है कि जनता सत्य का साथ देगी।
सिंधिया ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि नरेंद्र मोदी, जे पी नड्डा, अमित शाह और शिवराज सिंह जी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। कांग्रेस जब हार रही होती है तो वह बौखला जाते हैं। कमलनाथ जी वादे ज्यादा करते हैं और काम कम करते हैं, इसलिए आज उन्हें ये दिन देखने को मिला है। साथ ही उन्होंने मतदाताओं से वोट करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि एक-एक व्यक्ति मतदान करे। कोविड से बचाव की सारी व्यवस्थाएं हैं। ये प्रजातंत्र के महत्व की लड़ाई है।
जब सिंधिया वोट डालन के लिए पहुंचे तो मतदान केंद्र पर उन्होंने अपनी मामी और पूर्व मंत्री माया सिंह के मस्ती के अंदाज में बात भी की। इस दौरान उन्होंने मामी को गले लगाते हुए शुभकामनाएं दी।
इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वोटिंग के दौरान अपने आवास पर हनुमान चालीसा के साथ पूजा की। जहां उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए प्रदेश की जनता से अपील की। जहां उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आत्मा है, मतदान से ही लोकतंत्र मजबूत होता है।सभी मतदाताओं से निवेदन करता हूँ कि निष्पक्षता और निडरता के साथ मतदान करें और अपनी अपेक्षाएँ पूरी करने वाली सरकार चुनें। वोट डालने के बाद विक्ट्री साइन दिखाते हुए कहा- जनता का पूरा समर्थन भाजपा के साथ है।