- Home
- States
- Madhya Pradesh
- तस्वीरों में MP उपचुनाव: मंत्रियों ने हवन-पूजन के बाद पत्नी के साथ डाला वोट, वोटर्स का अलग अंदाज
तस्वीरों में MP उपचुनाव: मंत्रियों ने हवन-पूजन के बाद पत्नी के साथ डाला वोट, वोटर्स का अलग अंदाज
भोपाल. मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान आज सुबह 6 बजे से शुरू हो गया है जो शाम 6 बजे तक चलेगा। कोरोना के कहर को देखते हुए इस बार मतदाताओं में संक्रमण से बचाव के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। जहां पोलिंग बूथ पर मतदान कर्मी और मतदाता मास्क, पीपीई ड्रेस में नज़र आ रहे हैं। मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंस भी देखने को मिल रही है। हल्की ठंढ और महामारी होने के बावजूद भी मतदाताओं का जोश कम नहीं हुआ है केंद्रों पर लंबी-लंबी कतार देखने को मिल रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
उपचुनाव में सुरक्षा के लिहाज से अर्धसैनिक बलों की 48 कंपनियां तैनात की गई है। जिसमें टोटल पुलिस-फोर्स के 38 हजार जवान की ड्यूटी लगाई गई है। बता दें कि इस बार कोविड-19 के चलते मतदाताओं के लिए टोकन व्यवस्था की गई है। जिसका नंबर आएगा पहले वही वोट डाल पाएगा। इसके अलावा वोटर को बैठने के लिए वेटिंग रूम भी बनाए गए हैं। साथ मतदाता की उंगली में स्याही से पहले उका तापमान चैक किया जा रहा है। अगर टैम्परेचर नार्मल आता है तो वह वोट डाल सकते हैं। लेकिन थोड़ा-बहुत भी तापमान ज्यादा हुआ तो वह वोटर आखिरी समय में अपना मतदान कर पाएगा।
इन चुनावों में शिवराज सिंह चौहान और ज्योतारादित्य सिंधिया के 14 मंत्रियों की साख दाप पर लगी हुई। जो उपचुनाव के मैदना में हैं, मतदाता इनकी किस्मत का फैसला आज करने वाले हैं।
इन चुनावों में प्रदेश की सबसे हॉट सीट बन चुकी सांवेर विधानसभा में अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। वहीं यहां से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने घर पर विधि-विधान से पंडितों ने पूजन करवाया। फिर अपने घर के पास मंदिर गए इसके बाद पत्नी के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे।
निर्वाचन आयोग ने कई आर्दश पोलिंग बूथ भी बनवाए हैं। तस्वरी में दिखाई दे रहा यह मतदान केंद्र मुरैना के सुमावली सीट का है। जहां खास तौर से महिला पिंक मतदान केंद्र बनाया है। साथ ही यहां पर वोटर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जिससे लोग बढ़-चढ़कर वोटिंग में हिस्सा लें।
यह तस्वरी प्रदेश की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली सांवेर विधानसभा के बूथ क्रमांक - 201 की है, जहां मतदान कर्मी पहले वोटर का थर्मल स्कैनिंग कर रहे हैं। इसके बाद वोट डालने की अनुमति दी जा रही है।
एमपी उपचुनाव में सबसे ज्यादा चर्चित चेहरा रहीं शिवराज सरकरा में मंत्री इमरती देवी ने भी डबरा सीट की बूथ नंबर 219 पर अपना वोट डाला।
आगर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े ने अपनी पत्नी के साथ आगर के टिलर कॉलोनी में वोट डालने के पहुंचे।
नेपानगर में भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा कास्डकर ने डेडतालाई के मतदान केंद्र 155 में वोट डाला।
मांधाता विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल ने भी मतदान करने से पहले सुबह करीब 8:15 बजे आरती पूजन किया। इसके बाद वोट डालने के लिए पहुंचे।
मंदसौर जिले के सुवासरा विस से भाजपा प्रत्याशी हरदीपसिंह डंग सुबह सुवासरा में बालाजी मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए।
तस्वीर में देख सकते हैं किस तरह कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मतदान केंद्रों पर व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं। जहां मतदान कर्मी और मतदाता मास्क, पीपीई ड्रेस में नज़र आ रहे हैं।
तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं किस तरह से मतदाता सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए अपना वोट डाल रहे हैं। वह वोट डालने के लिए मतदाता पर्याप्त अंतर के साथ लाइन में खड़े हो रहे।
सावेर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलवट ने पत्नी के साथ मतदान किया।