- Home
- States
- Madhya Pradesh
- MP के इस शहर में टूटा बारिश का रिकॉर्ड, 4 लोगों की मौत..देश में दूसरे नंबर पर पहुंचा जहां गिरा इतना पानी
MP के इस शहर में टूटा बारिश का रिकॉर्ड, 4 लोगों की मौत..देश में दूसरे नंबर पर पहुंचा जहां गिरा इतना पानी
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, श्योपुर जिले में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश है, एक घंटा भी ऐसा नहीं रहा है जब पानी ना गिरा हो। श्योपुर शहर में 148 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। आलम यह हो गया है कि श्योपुर में रांची के बाद देश में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। कई गांव भारी बारिश के चलते टापू में तब्दील हो गए हैं। अधिकतर जगह बाढ़ की स्थिति बन गई है। जिला प्रशसान निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुट गया है।
विंध्य और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में जारी भारी बारिश से दर्जनों नदियां उफान पर हैं। लगातार पानी गिरने से एक तरफ जहां पहाड़ों पर भूस्खलन हो रहा है तो शहरों में सड़कों पर जलजमाव और सड़क धंसने लगी हैं। रीवा, गुना, श्योपुर, सिंगरौली में तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं।
भारी बारिश के चलते रीवा कलेक्टर इलैया राजा टी, एसपी राकेश कुमार सिंह ने पूरे जिले में रेड अलर्ट जारी कर रखा है। पुलिस-प्रशासन को आदेश जारी कर नदियों को किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट कर उनको सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने को कह दिया है। गांव में होमगार्ड की टीमें लगा दी गई हैं। साथ ही बड़ी नदी नालों पर पुलिस बल तैनात कर दिया है।
इतना ही नहीं मौसम विभाग ने अभी श्योपुर में खतरनाक भविष्यवाणी करते हुए कहा कि अभी यहां भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग मुताबिक, प्रदेश जिन जगहों पर बारिश होगी वह सतना, गुना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ जिलो में रेड अलर्ट जारी किया है.भारी से अति भारी बारिश को लेकर शहडोल संभाग के जिलों में रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, सागर, नीमच, मंदसौर, अशोकनगर, शिवपुरी ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना जिले शामल हैं।