- Home
- States
- Madhya Pradesh
- कई लड़कियों की जिदंगी तबाह कर करोड़पति बनी ड्रग आंटी का BJP कनेक्शन, बेटे की CM से मंत्री के साथ फोटो
कई लड़कियों की जिदंगी तबाह कर करोड़पति बनी ड्रग आंटी का BJP कनेक्शन, बेटे की CM से मंत्री के साथ फोटो
इंदौर (मध्य प्रदेश). पूरे इंदौर शहर में ड्रग का जाल बिछाकर हजारों लड़कियों की जिंदगी तबाह करने वाली करोड़पति आंटी उर्फ प्रीति जैन के मामले में अब भाजपा कनेक्शन सामने आया है। आरोपी महिला के बेटे यश जैन के फोटो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस राज्य सरकार पर जमकर निशाना साध रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, कुछ दिन पहले इंदौर में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस एक ऐसी महिला को पकड़ा है जो नशे के बड़े कारोबार से जुड़ी हुई है। प्रीति जैन उर्फ काजल उर्फ सपना उर्फ आंटी को ड्रग्स सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार किया है। बीजेपी नेताओं के साथ बेटे की फोटो मिलने पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि ड्रग माफिया के बेटे की फोटो जब भाजपा नेताओं के साथ मिल रहीं तो आप समझ सकते हैं कि बीजेपी का भी कनेक्शन ड्रग माफियाओं से है।
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि ड्रग का कारोबार कर नशा सप्लाई करने वाली ड्रग आंटी के बेटे यश जैन इंदौर से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के साथ दिखाई दे रहा है। यह तस्वीर सामने आने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि इंदौर में पकड़ाई हाई प्रोफ़ाइल ड्रग माफिया आंटी प्रीति जैन का बेटा भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता ? कई भाजपा नेताओ से उसकी नज़दीकी, फ़ोटो , कार्यक्रमों में मौजूदगी, ख़ुद बया कर रही है कि ड्रग माफ़ियाओ व सारे माफ़ियाओ को पिछले कई वर्षों से किसका संरक्षण मिलता रहा है।
इस तस्वीर में ड्रग आंटी का बेटा यश जैन शिवराज सरकार में मंत्री रहीं रंजना बघेल के साथ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर कई तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
ड्रग आंटी उर्फ प्रीति जैन अपने ग्राहकों में कई नाम से मशहूर हैं। उसक ड्रग का जाल इंदौर से मुंबई और दबई तक फैला हुआ है। वह हाई प्रोफाइल पार्टियों की शौकीन है, उसके ग्राहकों में ऐसे लोग शामिल है जो ऑडी, मर्सीडिज, बीएमडब्ल्यू जैसी कारों से आते थे। आंटी गहनों की भी शौकीन हैं। वह हीरे जड़ित सोने के आभूषण पहनती हैं। आंटी का इंदौर के स्कीम-78 में करोड़ों रुपए का बंगला है। पुलिस ने जब आंटी को गिरफ्तार किया तो वह अंग्रेजी में फटकार लगा रही थी।