- Home
- States
- Madhya Pradesh
- उपचुनाव में हार के बाद CM हाउस पहुंचे कमलनाथ, शिवराज ने दिया ऐसा जवाब..आप कहेंगे ऐसे होने चाहिए नेता
उपचुनाव में हार के बाद CM हाउस पहुंचे कमलनाथ, शिवराज ने दिया ऐसा जवाब..आप कहेंगे ऐसे होने चाहिए नेता
- FB
- TW
- Linkdin
40 मिनट तक गुफ्तगू करते रहे सीएम और मुख्यमंत्री
दरअसल, कमलनाथ अपने बेटे नकुल नाथ के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई देने पहुंचे थे। जहां उन्होंने सब कुछ भूलकर एक दूसर से मिले और पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी। वहीं सीएम शिवराज ने भी बड़ी विनम्रता से उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच चुनाव के दौरान हुई तल्ख बयानबाजी के बावजूद वह करीब 40 मिनट तक पूरी आत्मीयता से मिले।
एक-दूसरे का सम्मान करते रहे दोनों नेता
बता दें कि फूलों का गुलदस्ता देने के दौरान कमलनाथ ने शिवराज से कहा कि यह पुष्पगुच्छ मुझे देना चाहिए या आपको.. तो इस पर शिवराज ने कमलनाथ से कहा कि राजनीति अपनी जगह है और हार जीत तो लगी ही रहती है। लेकिन आप हमारे लिए हमेशा सम्मानीय हैं। इसके लिए सीएम शिवराज सिंह ने पूर्व सीएम कमलनाथ को धन्यवाद दिया है।
शिवराज ने कमलनाथ के लिए ट्विटर पर लिखी ये बात
दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हेंडल पर लिखा कि आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने निवास पर भेंट कर शुभकामनाएं दी। मैं उनको हृदय से धन्यवाद देता हूं। प्रदेश की प्रगति और जनता के कल्याण के लिए पूरे समर्पण एवं सामर्थ्य के साथ हम सब कार्य करेंगे। मध्यप्रदेश देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बने, यही हमारा संकल्प है। (यह तस्वीर तस्वीर 23 मार्च 2020 की है),
मुलाकात के बाद कमलनाथ ने की मीडिया से बात
वहीं सीएम शिवराज सिंह से मुलाकात के बाद कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह हार की समीक्षा करेंगे। हम प्रदेश की विकास में कोई अड़चन नहीं आने देंगे। समय समय पर भाजपा सरकार पर लगाम कसते रहेंगे। (यह तस्वीर 21 मार्च 2020 की है, जब कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था तो शिवराज उनसे मिलने पहुंचे थे)