- Home
- States
- Madhya Pradesh
- वो मुख्यमंत्री के पद से हट गओ, तो पागल हो गओ...आइटम होता क्या है, यही बता दें
वो मुख्यमंत्री के पद से हट गओ, तो पागल हो गओ...आइटम होता क्या है, यही बता दें
भोपाल, मध्य प्रदेश. विधानसभा की 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव (Madhya Pradesh Legislative Assembly by-election) को लेकर घमासान मचा हुआ है। नेताओं की जरा-सी जुबान क्या फिसलती है, विरोधी उसे झट से लपक लेते हैं। ऐसा ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आईं इमरती देवी के मामले में हो रहा है। कभी कमलनाथ सरकार में मंत्री रहीं इमरती देवी अब शिवराज सरकार में मंत्री हैं। उन्हें कमलनाथ ने 'आइटम' बोल दिया था। इसे लेकर राजनीति गर्माई हुई है। सोमवार को शिवराज सिंह सहित तमाम मंत्री इसके विरोध में मौन धरने पर बैठे। वहीं, इमरती देवी ने कमलनाथ को पागल बोल दिया है। मीडिया से चर्चा करते हुए इमरती देवी ने कमलनाथ से पूछ कि वे बताएं कि यह आइटम होता क्या है? उन्होंने कहा कि कमलनाथ हरिजन महिला की इज्जत करना नहीं जानते। इस समय नवरात्र चल रहे हैं। वे बंगाली आदमी हैं, उन्हें महिलाओं की इज्जत करना चाहिए। अपनी बुंदेलखंडी बोली में इमरती देवी ने कहा कि वो मुख्यमंत्री के पद से हट गओ तो पागल हो गओ। आगे पढ़ें और क्या बोलीं इमरती देवी...
- FB
- TW
- Linkdin
इमरती देवी ने कहा कि कमलनाथ सरकार बनाना तो दूर की बात, एक विधायक तक नहीं जिता सकते। बता दें कि सोमवार को शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्रिमंडल ने इस बयान के विरोध में मौन व्रत रखा था।
इमरती देवी ने मीडिया से कहा कि अगर कमलनाथ और अजय सिंह राहुल भैया पर एफआईआर या हरिजन एक्ट दर्ज नहीं हुआ, तो वे अपनी जान दे देंगी। वे धरने पर बैठेंगी।(यह तस्वीर सोमवार को उनके समर्थन में दिए गए धरने की है)
बता दें कि कमलनाथ के बयान को घेरते हुए शिवराज और उनके मंत्री उपचुनाव भुनाना चाहते हैं।
सोमवार को बड़ी संख्या में भाजपाई इमरती देवी के सम्मान में धरने पर बैठे।
हालांकि इमरती देवी को आइटम कहने वाले बयान पर अब तक कमलनाथ ने कोई सफाई नहीं दी है।
सोमवार को आयोजित धरने के दौरान भाजपा कार्यकर्ता।