- Home
- States
- Madhya Pradesh
- हैरान करने वाली लव स्टोरः प्यार के लिए 15 साल के बच्चे ने GF के 10 साल के भाई का किया मर्डर
हैरान करने वाली लव स्टोरः प्यार के लिए 15 साल के बच्चे ने GF के 10 साल के भाई का किया मर्डर
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह खौफनाक घटना नरसिंहपुर जिले की है। जहां बेलखेड़ा थाने के जुगपुरा इलाके के रहने वाले रामदास केवट के 10 साल के बेटे राजा की 15 वर्षीय छात्र ने हत्या कर दी। आरोपी और मृतक बच्चे का पड़ोसी है, और उसकी बहन के साथ एक ही क्लास में दसवीं में पढ़ता है। दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे, इस बात का पता राजा को चल गया था। बस उसे रास्ते से हटाने के लिए आरोपी ने मारने के लिए एक अपराधी की तरह प्लान बनया।
जानकारी के मुताबिक, राजा 6 मार्च को राजा रात करीब 8 बजे घर से चाचा और कुछ दूर रहने वाली नानी के घर जाने का बोलकर निकला था। रात 10 बजे तक नहीं लौटा, तो परिवार वाले उसे तलाशने निकले। इसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने में उसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस बीते 8 दिनों से लगातार क्राइम ब्रांच के 40 अफसर और कर्मचारी उसकी तलाश कर रहे थे. लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। (नकाब में आरोपी बच्ची)
नाबालिग आरोपी इतना शातिर निकला कि राजा को गायब होने के बाद उसने अपने आप का अपहरण करवा लिया। 7 मार्च को खुद के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस कर जुगपुरा घाट के पास पड़ा रहा। ताकि कोई उसपर शक ना करे। लेकिन मृत बच्चे के परिजन के शक के आधार पर जब पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि उसने राजा को क्यों और कैसे मौत के घाट उतारा। (मृतक बच्चे की मां)
आरोपी ने बताया कि उसने राजा को मारने से पहले एक दक्षिण भारत की फिल्म देखी थी, जिसमें जिसमें एक बदमाश ने हीरो के परिवार को मारकर नदी में फेंक दिया था। फिर अपने हाथ-पैर बांधकर और मुंह में कपड़ा ठूंसकर नदी किनारे पड़ा रहा, जिससे कोई उसे पकड़ नहीं सके। इसी तरह मैंने भी बांस के डंडे से राजा के सिर पर वार किया जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसे छोटी नाव से नर्मदा के गहरे पानी में ले गया और वहां ले जाकर फेंक दिया। फिर में खुद रस्सी से अपने हाथ पैर बांध वहीं पर पड़ा रहा।
हिरासत में लिए जाने के बाद आरोपी ने पुलिस बताया कि राजा की बहन के साथ उसकी बातचीत होती थी। दोनों एक दूसरे को प्यार करते थे, लेकिन राजा को इसके बारे में पता चल गया था। इसके बाद राजा घर में मां-पिता को बताने की बात कहकर ब्लैकमेल करने लगा था। उसे हम कभी दस रुपया तो कभी 100 रुपया देकर शांत करा देते थे। यहां तक कि वह मेरा फोन लेकर उस पर गेम खेलता था। लेकिन रोज रोज 10 से 20 रुपए देकर परेशान हो चुका था। इसलिए मैंने उसे मारने के लिए फिल्म से आइडिया लिया।
पुलिस आरोपी को सोमवार को किशोर न्यायालय बोर्ड में पेश किया। वहीं मेडिकल में राजा के शव का पीएम होगा। इसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।