- Home
- States
- Madhya Pradesh
- इस शहर में सैलून मालिकों का अनोखा फैसला, वैक्सीन नहीं लगवाई तो ना कटेंगे बाल और ना होगी शेविंग
इस शहर में सैलून मालिकों का अनोखा फैसला, वैक्सीन नहीं लगवाई तो ना कटेंगे बाल और ना होगी शेविंग
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, छिंदवाड़ा शहर के सैलून संचालिकों का कहना है कि जब तक कोई ग्राहक अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं दिखाएगा, उसका सैलून और पार्लर में किसी तरह का कोई काम नहीं होगा। अगर किसी को अपनी शेविंग या कटिंग करवानी है तो उसे पहले कोरोना वैक्सीन लगवानी होगी।
सैलून संचालिकों का कहना है कि हम चाहते हैं कि शहर में जल्द से जल्द 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन लग जाए। वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए हम सैलून दुकानदारों ने बैठक कर सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है कि अब ऐसे किसी भी युवा या बुजुर्ग का काम नहीं किया जाएगा जिसने अभी तक वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लगवाया है।
बता दें कि सैलून संचालिकों इस फैसले के बाद शहर के लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। शहर के अन्य कारोबारियों का कहना है कि सैलून एसोसिएशन द्वारा यह अच्छी पहल की शुरूआत की है। दूसरे व्यापारियों को भी ऐसे सार्थक कदम उठाना चाहिए।
वहीं छिंदवाड़ा सेन समाज के अध्यक्ष और एक सैलून के मालिक सागर बंदेवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शहर के सभी सैलून संचालकों को वैक्सीन लग चुकी है। हमने एक-एक दुकानदार को कहकर यह वैक्सीनेशन करवाया है। इसिलए अब हम वैक्सीन सर्टिफिकेट देखने के बाद ही किसी के बाल या सेविंग कर रहे हैं।
बता दें कि छिंदवाड़ा शहर में जितनी भी सैलून की दुकानें हैं उन्होंने अपने साथ-साथ अपने परिवार के सभी सदस्यों को कोरोना वैक्सीन लगवा दी है।